नागदा - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना आभासी संगोष्ठी के श्रेष्ठ संचालको का सम्मान समारोह



Nagda(mpnews24)।  वैश्विक महामारी कोविड 19 के समयावधि में साहित्यिक विचार विमर्श के आभासी संगोष्ठी का निरन्तर शिक्षा, साहित्य, संस्कृति के लिये संकल्पित संस्था ‘‘शिक्षक संचेतना‘‘ ने 100 आयोजन सम्पन्न होने पर अपने तकनीकि पदाधिकारी एवं समारोह संचालको को 10 जून सायं 5 बजे ‘‘सम्मान पत्र‘‘ प्रदान किये जायेंगे।

यह जानकारी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना महासचिव डॉ. प्रभु चैधरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्रेष्ठ संचालक में डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर(मुख्य प्रवक्ता), श्रीमती लता जोशी मुम्बई, सुश्री रोहिणी डावरे अकोले, डॉ. रश्मि चैबे गाजियाबाद, श्रीमती अर्पणा जोशी धामनोद, श्रीमती पूर्णिमा कौशिक रायपूर, डॉ. भरत शेणकर अहमदनगर, श्री सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘ नागदा, श्रीमती गरिमा गर्ग पंचकुला एवं श्रीमती रागिनी शर्मा इन्दौंर होंगे।

समारोह अवसर पर आभासी संगोष्ठी ‘‘सम्प्रेषण कौशल प्रमुख आयाम और महत्ता अध्यक्षता हरेराम वाजपेयी एवं मुख्य वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख, मुख्य अतिथि रायपुर के डॉ. विनय कुमार पाठक, विशिष्ट अतिथि डॉ. मीरासिंह, डॉ. हरीसिंह पाल, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ. प्रभु चैधरी एवं संचालक मनीषासिंह रहेगी। समारोह में उपस्थित होने की अपील ज्योति तिवारी, डॉ. ममता झा, सुवर्णा जाधव, डॉ. शिवा लोहारिया, सुनीता चैहान, डॉ. सुनीता मंडल, डॉ. चेतना उपाध्याय आदि ने की है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget