यह जानकारी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना महासचिव डॉ. प्रभु चैधरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्रेष्ठ संचालक में डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर(मुख्य प्रवक्ता), श्रीमती लता जोशी मुम्बई, सुश्री रोहिणी डावरे अकोले, डॉ. रश्मि चैबे गाजियाबाद, श्रीमती अर्पणा जोशी धामनोद, श्रीमती पूर्णिमा कौशिक रायपूर, डॉ. भरत शेणकर अहमदनगर, श्री सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘ नागदा, श्रीमती गरिमा गर्ग पंचकुला एवं श्रीमती रागिनी शर्मा इन्दौंर होंगे।
समारोह अवसर पर आभासी संगोष्ठी ‘‘सम्प्रेषण कौशल प्रमुख आयाम और महत्ता अध्यक्षता हरेराम वाजपेयी एवं मुख्य वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख, मुख्य अतिथि रायपुर के डॉ. विनय कुमार पाठक, विशिष्ट अतिथि डॉ. मीरासिंह, डॉ. हरीसिंह पाल, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ. प्रभु चैधरी एवं संचालक मनीषासिंह रहेगी। समारोह में उपस्थित होने की अपील ज्योति तिवारी, डॉ. ममता झा, सुवर्णा जाधव, डॉ. शिवा लोहारिया, सुनीता चैहान, डॉ. सुनीता मंडल, डॉ. चेतना उपाध्याय आदि ने की है।
Post a Comment