नागदा - जावरा से मादक पदार्थ लाकर बेचने वाला चढा पुलिस के हत्थे, 8 ग्राम ब्राउन शुगर मिली



Nagda(mpnews24)।  नागदा मण्डी पुलिस को मादक पदार्थ स्मैक के एक विक्रेता को पकडने में सफलता मिली है। आरोपी जावरा से स्मैक लेकर नागदा आ रहा था जिसके पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई है।

क्या है मामला
पुलिस थाना नागदा मण्डी के प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा चलाए जा रहे हैं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में नागदा पुलिस द्वारा 18 जून की शाम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक इंडिगो सीएस कार एमपी-45 सीए 1188 में जुबेर खान पिता फिरोज खान निवासी चेतन पुरा नागदा स्मैक लेकर आ रहा है जो नागदा में अपने साथियों को देकर पुड़िया बनाकर बेचता है। उक्त सूचना तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस बल के खाचरोद नाका पर चेकिंग करने हेतु जैसे ही पहुंची उक्त कार जावरा तरफ से आती हुई दिखी, कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालक ने गाड़ी को तेजी से भगा कर चेतन पुरा तरफ मोड़ दिया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, नाम पता पूछने पर अपना नाम जुबेर पिता फिरोज खान निवासी चेतन पुरा का होना बताया, वाहन को चेक करने पर ड्राइवर सीट के पीछे सीट कवर में एक सफेद रंग के कागज में हल्के भूरे रंग का पाउडर मिला जिसको चेक करने पर स्मैक होना पाई मौके की लिखा पढ़ी उपरांत 8 ग्राम ब्राउन शुगर विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 350/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई

अन्य लोगों के साथ मिलकर बेचता था मादक पदार्थ
टीआई श्री शर्मा ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ पर गोलू उर्फ शाहनवाज पिता सत्तार लाला निवासी चेतन पूरा, नागदा ने बताया कि वह अन्य लोगों के साथ मिलकर पुड़िया बनाकर शहर में 200 रूपये की एक बुढ़िया बेचता है। जावरा से नाहर खान निवासी हम्मालपुरा से स्मैक लेकर आता है।

इसको किया गिरफ्तार
पुलिस ने जुबेर पिता फिरोज खान उम्र 23 साल निवासी चेतन पूरा नागदा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है शेष आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम रवाना हो चुकी है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget