नागदा - उचित मुल्यों की दुकानों से हितग्राहियों को राशन नहीं हो रहा नसीब



Nagda(mpnews24)।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने मुख्यमंत्री व कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया कि कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन लगा शहर, गांव पूर्ण रूप से बंद रहे ऐसी स्थिति में मजदूरी आदि बंद थी राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना लागू की परंतु यह योजना सिर्फ उचित मूल्य की दुकानदारों के लिए वरदान बन कर आई।

एक भी कंट्रोल संचालक ने शत-प्रतिशत राशन हितग्राहीयों को नहीं दिया
श्री जायसवाल ने यह भी बताया कि मुत राशन तीन माह का एक साथ दिए जाने के निर्देश थे लेकिन एक भी उचित मुल्य की दुकान से शत-प्रतिशत राशन शासन से प्राप्त होने के बावजुद भी गरीबों को एक माह या दो माह का ही राशन दिया बाकि दिमाग की तरह राशन चर कर गए। गत दिनों एसडीएम व खाद्य अधिकारी ने शहर की एक उचित मुल्य की दुकान का निरीक्षण किया तो जरूरत से ज्यादा स्टाॅक मिला ऐसा शहर की सभी दुकानों की हालत है।

श्री जायसवाल ने बताया कि प्रशासन दिग्गत उचित मुल्य की दुकानों की तरफ नजर भी नहीं डालते छोटे-मोटे को चमका देते है यह नीति ही गरीबों के अनाज पर डाके का कारण बनी हुई है।

सत्त निरीक्षण करें अधिकारी
श्री जायसवाल ने शहर में संचालित उचित मुल्य की दुकानों का उच्च अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को शासन की मुत खाद्यान्न योजना का उचित लाभ शत प्रतिशत हितग्राहियों को दिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget