नागदा - संस्था स्नेह ने शासकीय कार्यालयों को प्रदान की 5 व्हीलचेयर शहर के अन्य सार्वजानिक स्थलों पर भी शीघ्र उपलब्द्ध करवाएंगे यह सुविधा



Nagda(mpnews24)।  लायंस ऑफ नागदा की स्थाई परियोजना एवं दिव्यांगजनों के सम्पूर्ण पुनर्वास एवं सशक्तिकरण हेतु कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह द्वारा दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों का शासकीय कार्यालयों में सुगम्यता से कार्य हो, इस हेतु पांच व्हीलचेयर प्रदान की।

स्नेह के परियोजना समन्वयक महेशचन्द्र राठौर ने बताया कि सोमवार को विभिन्न समाचार माध्यमो में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर द्वारा एक दिव्यांग महिला के प्रति आदर्श व्यवहांर प्रस्तुत कर उन्हें सम्मान सहित उनके ऑफिस में कुर्सी सहित उठाकर बिठाने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था। उपरोक्त सचित्र समाचार जब स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने देखा तो उन्होंने तुरंत सीएसपी से उनके कार्यालय में व्हीलचेयर के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि सीएसपी कार्यालय, नागदा मण्डी एवं बिरलाग्राम थाना तीनों स्थानों पर यह सुविधा उपलब्द्ध नहीं थी, जिससे दिव्यांगजनों और वरिष्ठ  नागरिको को समस्या का सामना करना पड़ता है। इस पर मारू ने तुरंत पहल करते हुए इन तीनो स्थानों के साथ ही एसडीएम् कार्यालय तथा कोर्ट परिसर हेतु कुल पांच व्हील चेयर प्रदान की।

सीएसपी कार्यालय में एक सादे समारोह में इस हेतु मारू का पुष्पहार से सीएसपी मनोज रत्नाकर, मंडी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा तथा बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमंतसिंह जादौन ने अभिनन्दन कर सम्मानित  करते हुए त्वरितगति से उनके द्वारा किये गए इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

मारू ने इस अवसर पर मिडिया की सकारात्मक खबरों से प्रेरणा लेकर इस प्रकार के कार्यो को आगे भी जारी रखने का संकल्प व्यक्त करते हुए शहर के अन्य सार्वजानिक स्थलों पर भी शीघ्र व्हील चेयर उपलब्द्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाया। इस अवसर पर स्नेह के चन्दनसिंह शर्मा, मनीष बामनिया तथा हेमंत तलाज सहित अनेक पत्रकारगण भी उपस्तिथ थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget