नागदा - गौतम बुद्ध राज्य सम्मान के दस्तावेज, सात दिवस में देने के निर्देश आरटीआई कार्यकर्ता बोडाना की दायर प्रथम अपील में अपर कलेक्टर ने दिया निर्देश



Nagda(mpnews24)।  प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को सामाजिक चेतना एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश के नागरिकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से स्थापित गौतम बुद्ध राज्य स्तरीय सम्मान हेतु वर्ष 2017 में प्रदेश के युवा समाजसेवियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए थे।

सरकार के प्रस्ताव आमंत्रण में शहर के युवा आरटीआई कार्यकर्ता बंटू बोडाना ने सामाजिक चेतना एवं सामाजिक सद्भावना बढ़ाने तथा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में दिए जाने वाले गौतम बुद्ध राज्य सम्मान वर्ष 2015 एवं 16 के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मध्यप्रदेश शासन भोपाल, कलेक्टर जिला उज्जैन के समक्ष 9 मई 2017 को प्रस्तुत किया।

4 साल के लंबे अंतराल के बाद भी नहीं हुई पुरस्कारों की घोषणा
शासन के प्रस्ताव आमंत्रण को लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब पुरस्कारों की घोषणा नहीं हुई तो आरटीआई कार्यकर्ता बोडाना ने सूचना का अधिकार के तहत पुरस्कारों की प्रचलित कार्यवाही एवं परिणामों की प्रति लेनी चाहि, लेकिन आवेदन की समय सीमा निकल जाने के बाद भी संबंधित पुरस्कारों की जानकारी शासन द्वारा नहीं दी जाने पर बोडाना द्वारा प्रथम अपील कलेक्टर उज्जैन के समक्ष 18 फरवरी 2021 को प्रस्तुत की गई 1 मार्च को प्रथम अपील पंजीकृत कर सुनवाई हेतु 6 अप्रैल निश्चित की गई तथा लोक सूचना अधिकारी कलेक्टर कार्यालय उज्जैन से जवाब तलब कर आवेदक को सात दिवस में गौतम बुद्ध राज्य सम्मान के दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश अपर कलेक्टर उज्जैन ने 21 जून को लोक सूचना अधिकारी कलेक्टर कार्यालय उज्जैन को दिया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget