नागदा - मानव जीवन का सम्पूर्ण जीवनकाल सात दिवसीय होता है



Nagda(mpnews24)।  स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि जवाहर मार्ग स्थित स्थानक भवन में विराजित महासति जयश्रीजी नागदा नगर की बेटी महासती राजश्रीजी एवं श्री समीक्षाश्रीजी ठाणा 3 ने गुरूभक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का सम्पूर्ण जीवनकाल साप्ताहिक होता है। मानव जीवन में सोमवार को मंगल प्रवेश होता है, मंगलवार को मंगल गीत गाये जाते है, बुधवार को बुद्धि प्राप्त होती है, गुरूवार को गुरू का प्रवेश होता है, शुक्रवार को जीवन की दिनचर्या प्रारम्भ होती है, शनिवार को अन्तिम यात्रा प्रारम्भ होती है एवं रविवार को सबकुछ खत्म हो जाता है।

इसी प्रकार मानव की तीन गतियां होती है बाल्यावस्था तो जैसे-तैसे निकल जाती है। सभी कर्म व्यक्ति युवावस्था में करता है। धन कमाते-कमाते इतना इकठ्ठा कर लेता है कि प्रौढावस्था कब आ जाती है एवं यह इसका उपयोग नहीं कर पाता है।
धर्मसभा में हुकुमचंद चपलोत, चन्दनमल संघवी, प्रशान्त नाहर, गंभीरमल पावेचा, वर्धमान नवादावाला, प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, नरेन्द्र सांवेरवाला, राजेन्द्र ओरा, आत्माराम राठौड, धार्मिक प्रभावना का लाभ रमेश नवीन तरवेचा एवं गौतम राठौड ने लिया। संचालन राजेन्द्र कांठेड़ एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला ने माना।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget