क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार एवं बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिकार्ड टीकाकरण को अंजाम दिया। मंगलवार को जहाॅं 10 हजार से अधिक टीके लगाऐ गऐ वही बुधवार को भी 4 हजार 600 नागरिकों को टीके लगाऐ गऐ। वैक्सीन की डोज समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण गुरूवार को टीकाकरण दोपहर 3 बजे के बाद ही प्रारंभ हो सका। जिसके पीछे कारण बताया गया है कि दोपहर 1.30 बजे के लगभग वैक्सीन की डोज जिला मुख्यालय पर ही पहुॅंची थी। बावजुद इसके डोज को संपूर्ण जिले में उपलब्ध करवाया गया तथा दोपहर 3 बजे तक नागदा क्षेत्र में वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया गया था जो देर शाम 8 बजे तक चला। रात्रि तक चले टीकाकरण के चलते लगाऐ गए टीकों का सटीक आंकडा उपलब्ध नहीं हो पाया है, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी शाम तक काफी लोग टीका लगवाने हेतु खडे हुए थे।
बाॅक्स
टीका नहीं लगवाने वाले शासकीय कर्मचारियों को नहीं मिलेगा जुलाई माह में वेतन
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। सूत्रों का कहना है कि जिला प्रशासन ने इस बात के निर्देश जारी किए हैं कि जिन शासकीय कर्मचारियों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है उन्हें जुलाई माह से वेतन नहीं प्रदान किया जाऐगा। इस प्रकार की चर्चा शहर के कई शासकीय कार्यालय में भी सुनाई दी है। ऐसे में जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है ऐसे कर्मचारी जल्द से जल्द टीका लगवाने के प्रयासों में है।
इनका कहना है
जिला मुख्यालय से दोपहर 1.30 बजे वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो सकी है। 3 बजे तक सभी सेंटरों तक वैक्सीन उपलब्ध करवा दी गई थी। ऐसे में देर शाम तक टीकाकरण किया जा रहा है।
डाॅ. कमल सोलंकी, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर, नागदा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार एवं बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिकार्ड टीकाकरण को अंजाम दिया। मंगलवार को जहाॅं 10 हजार से अधिक टीके लगाऐ गऐ वही बुधवार को भी 4 हजार 600 नागरिकों को टीके लगाऐ गऐ। वैक्सीन की डोज समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण गुरूवार को टीकाकरण दोपहर 3 बजे के बाद ही प्रारंभ हो सका। जिसके पीछे कारण बताया गया है कि दोपहर 1.30 बजे के लगभग वैक्सीन की डोज जिला मुख्यालय पर ही पहुॅंची थी। बावजुद इसके डोज को संपूर्ण जिले में उपलब्ध करवाया गया तथा दोपहर 3 बजे तक नागदा क्षेत्र में वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया गया था जो देर शाम 8 बजे तक चला। रात्रि तक चले टीकाकरण के चलते लगाऐ गए टीकों का सटीक आंकडा उपलब्ध नहीं हो पाया है, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी शाम तक काफी लोग टीका लगवाने हेतु खडे हुए थे।
बाॅक्स
टीका नहीं लगवाने वाले शासकीय कर्मचारियों को नहीं मिलेगा जुलाई माह में वेतन
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। सूत्रों का कहना है कि जिला प्रशासन ने इस बात के निर्देश जारी किए हैं कि जिन शासकीय कर्मचारियों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है उन्हें जुलाई माह से वेतन नहीं प्रदान किया जाऐगा। इस प्रकार की चर्चा शहर के कई शासकीय कार्यालय में भी सुनाई दी है। ऐसे में जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है ऐसे कर्मचारी जल्द से जल्द टीका लगवाने के प्रयासों में है।
इनका कहना है
जिला मुख्यालय से दोपहर 1.30 बजे वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो सकी है। 3 बजे तक सभी सेंटरों तक वैक्सीन उपलब्ध करवा दी गई थी। ऐसे में देर शाम तक टीकाकरण किया जा रहा है।
डाॅ. कमल सोलंकी, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर, नागदा
Post a Comment