Nagda(mpnews24)। प्रेस क्लब नागदा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत मेहता की पूज्यनिय माताजी स्व. पदमादेवी मेहता का गत मंगलवार को निधन हो जाने पर विधायक निज सचिव स्वरूप नारायण चतुर्वेदी, खाचरौद ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, पूर्व जनपद सदस्य रामलाल मुकाती, धारासिंह सुरेल, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, नवीन वनवट, नागेश्वर पाटीदार, मनोज मेहता, चंपालाल चैधरी आदि ने दिवंगत आत्मा को श्रृद्वांजली अर्पित करते हुए परम पिता परमेश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की।
Post a Comment