नागदा - भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की शिकायत पर हुई चामुंडा माता क्षेत्र की सफाई



Nagda(mpnews24)।  नागदा के अति प्राचीन धार्मिक क्षेत्र कुंड वाली चामुंडा के आस पास गंदगी ने अपने पैर पसार रखे थे इसकी वजह से पूरे मंदिर क्षेत्र में दुर्गंध का माहौल था गंदगी की वजह से श्रद्धालुओं में बीमारियों का भय था इस ओर नगर पालिका का कोई ध्यान नही था था मंदिर क्षेत्र की सफाई  किये जाने के संबंध में एक पत्र भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय एवं विकास  मंत्री भूपेंद्र सिंह को प्रेषित किया है।


  उक्त संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीलसिंह यादव ने बताया कि चामुंडा माता मंदिर श्रदालुओं की आस्था का  प्रतीक है। उसी के आसपास गंदगी ने वयापक रूप से अपने पैर पसार रखे थे नदी का तट होने के कारण पकानी का जमावड़ा भी रहता है उसी पानी मे कुछ श्रद्धालुओं द्वारा फूल और अन्य पूजा की सामग्री डाल दी जाती है जिसके सड़ने के कारण पूरे मंदिर क्षेत्र और आसपास बदबू का माहौल रहता है इस संबंध में कुछ श्रद्धालुओं द्वारा तहसील अध्यक्ष शिवम तिवारी और उज्जैन जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रतीक गोखले को शिकायत भी प्राप्त हुई थी। शिकायत प्राप्त होने के बाद एक पत्र नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्रसिंह को 15 जून को ऑनलाइन दिया गया जिसके प्रतिउत्तर में नगर पालिका नागदा द्वारा चामुंडा माता मंदिर क्षेत्र के आसपास की सफाई की गई और आगे भी निरंतर सफाई रखने का आश्वासन दिया।


संगठन के वरिष्ठ मध्यप्रदेश अध्यक्ष संजीवसिंह, जिला अध्यक्ष प्रतीक गोखले, नागदा तहसील अध्यक्ष शिवम तिवारी के हस्ताक्षरित पत्र मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय निकाय मंत्री को भेजा गया है। साथ ही संगठन के चेयरमैन सुरेंद्र प्रकाश यादव, संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी कार्यकारिणी पदाधिकारी पर्वत सिंह, रीना पाल, रोशनी यादव, अधिवक्ता इंद्रजीत सिंह चैहान, कमलेश यादव, राजेश यादव, अधिवक्ता रितेश तिवारी, अधिवक्ता दीप्ति पमनानी, विकास यादव,गौरव यादव आदि ने चामुंडा माता क्षेत्र में सफाई होने पर हर्ष जताया।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget