नागदा - सोमवार से प्रारंभ होने वाले टीकाकारण के महाअभियान को लेकर ब्लाॅक स्तर पर युद्धस्तर पर तैयारियाॅं जारी



Nagda(mpnews24)।  21 जून से 30 जून तक कोविड टीकाकरण महाभियान शुरु किया जायेगा, इसमे पहले दिन नागदा और खाचरौद अनुभाग को 8-8 हजार हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने इस लक्ष्य के लिये नागदा अनुभाग में कुल 32 टीकाकरण केंद्र का चयन किया है जहाॅं प्रति केंद्र 250 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारण किया गया है। इसी तरह खाचरौद एसडीएम पुरुषोत्तम ने खाचरौद अनुभाग में 32 टीकाकरण केंद्र का लक्ष्य रखा है।

लक्ष्य की प्राप्ती हुई बनाई योजना
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये एसडीएम गोस्वामी ने सभी केंद्रों की वैक्सीनेशन टीम के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण की योजना बनायी है। इस सम्बंध मे निर्देशानुसार शनिवार प्रातः कम्युनिटी हाल नागदा में वैक्सीनेटर (टीका लगाने वाले कर्मचारी) को प्रशिक्षण डिप्टी डायरेक्टर एवं कोविड नोडल अधिकारी डा.संजीव कुमरावत एवं डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डाॅ. सोनी ने दिया। इस अवसर पर बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी ने टीकाकरण सम्बंधित प्रश्नों के जवाब दिये। बीएल सोनी बीईई ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया।
तहसीलदार आशीष खरे एवं अन्नु जैन की उपस्थिति मे वेरिफायर हेतु ग्राम रोजगार सहायक को कोविन एप में इंट्री व वेरिफिकेशन का प्रशिक्षण भावना उपाध्याय बीपीएम ने दिया।

21 से प्रारंभ होगा कोविड टीकाकरण महाभियान
अभियान 21 जून से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलेगा। इसमे दो मंगलवार को बच्चों का रुटीन टीकाकरण होगा। रविवार को बेकलाग का टीकाकरण होगा। अभियान के पहले दिन टीकाकरण केंद्र पर उत्सवी माहौल बनाएंगे, जिसमे केंद की आकर्षक साज सज्जा, गुब्बारे और रंगोली बनायी जायेगी। प्रत्येक केंद्र के लिये समुदाय से वेक्सीन प्रेरक बनाये जायेंगे जो हितग्राहियों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करेगें एवं केंद्र तक लायेंगे। पहले दिन महाअभियान का प्रारंभ महापुरुषों की तस्वीर पर फूल माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित करके होगा। तीन से चार टीकाकरण केंद्र पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किये है जो अभियान को सुचारु रुप से संचालित करेगें। एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, सीएमओ महावीर खण्डेलवाल एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों ने आम जनता से करबद्ध निवेदन किया है कि वो स्वयं भी टीका लगवाए एवं अन्य व्यक्तियों को प्रेरित करें जिससे कोवीड-19 महामारी पर विजय हासिल की जा सके।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget