गौरतलब है कि पुर्व में भी दादावाड़ी पर वृक्षारोपण किया गया था जो आज विशाल वटवृक्षों के रूप में नगर की शोभा बढ़ा रहे है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील कोठारी, भंवरलाल बोहरा, संघ अध्यक्ष हेमंत कांकरिया, मनीष व्होरा, सुरेन्द्र कांकरिया, सुरेन्द्र कोलन, ऋषभ नागदा, राजेश गेलडा, धनसुख गेलडा, ब्रजेश बोहरा, मनोज वागरेचा, भावेश बुरड, विजय तांतेड, मुकेश बोहरा, आशीष छाजेड, अभिषेक कोलन, राकेश ओरा, नरेन्द्र संचेती, कमलेश नागदा, निर्मल छोरिया, सुशील जैन, आशु छोरिया आदि मौजुद थे। कार्यक्रम पश्चात् नगर में अच्छी सेवा प्रदान करने बाबत् सम्माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय का बहुमान किया गया।
दादावाड़ी ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण पश्चात् वृक्षो के देखभाल हेतु स्थाई माली की व्यवस्था भी की गई थी जिसका परिणाम है कि आज से 2 वर्ष पूर्व भी श्री रत्नाकर जी एवं तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी आर पी वर्मा के आतिथ्य में किये गए वृक्षारोपण आज विशाल वट वृक्ष के रूप में दिखाई दे रहे है।
Post a Comment