नागदा - पर्यावरण दिवस पर लायंस क्लब ने किया पौधारोपण
Nagda(mpnews24)। लायंस क्लब नागदा एवं समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ द्वारा पर्यावरण दिवस और समाजसेवी लायन गुलजारी लाल त्रिवेदी के जन्मदिवस पर शासकीय पशु चिकित्सालय परिसर नागदा में 20 पौधे लगाए गए और इनके द्वारा भविष्य में भी वृक्षारोपण का संकल्प लिया ताकि इस महामारी में जो दिक्कत ऑक्सीजन को लेकर देश दुनिया में आई है उस से निजात पाया जा सके आज पौधारोपण में उपस्थित रहे क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश जायसवाल, चंद्रशेखर जैन, गोविंद मोहता, बद्रीलाल पोरवाल, गुलजारी लाल त्रिवेदी, अरविंद नाहर, रवि शर्मा, सुनील नरूला, प्रदीप शर्मा, प्रमोद कोठारी, आरके यादव एवं श्याम भरावा, राजेश इन्द्र, यशवंत पाठक, प्रमोद शर्मा उपस्तिथ थे। जानकारी लायंस क्लब पीआरओ लायन वीरेंद्र कटियार द्वारा दी गई।
Post a Comment