नागदा - ग्रेसिम केमिकल डिविजन में विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण सप्ताह के रूप में मनाया गया



Nagda(mpnews24)।  ग्रेसिम केमिकल डिविजन में विश्व पर्यावरण दिवस को पर्यावरण सप्ताह के रूप में मनाया गया। संस्थान प्रमुख प्रेम तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाष डालते हुए इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के विषय इकोसिस्टम रिस्टोरेशन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें भूमि जल एवं वायु का संरक्षण करते हुए प्रकृति के अनुरूप कार्यशैली को अपनाना होगा। जिसकी शुरूआत व्यक्ति को अपने घर परिवार से करना होगी। छोटी-छोटी बातों का ध्यान में रखते हुए जैसे जल, बिजली, अपषिष्ठ पदार्थ इत्यादि की ओर हमें बचत का रूख करना चाहिए। तभी हम सही अर्थो में पर्यावरण सरंक्षण में अपना उचित योगदान दे सकेगें। सप्ताह में एक दिन हमें हमारे घर पर बने हुए बगीचे में कार्य करने की आदत डालनी चाहिए एवं इसके साथ-साथ हमें अपने आस-पास के व्यक्तियों में भी अधिक से अधिक पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता पैदा करनी चाहिए जिससे कि प्राकृतिक संसाधनों का रख रखाव हो सके।
इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ श्री विजय अजमेरा के द्वारा सभी कर्मचारियों को दिलवाई गई एवं प्राकृतिक स्त्रोतों की परवरिष का उचित रूप से उपयोग एवं संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। संस्थान में पूरे सप्ताह तक पर्यावरण संरक्षण पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें उद्योग के कर्मचारियों के साथ काॅलोनी परीसर के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर वीके अवस्थी, वीके मिश्रा, अनिल कामलिया, राजीव दुबे, केपी मुरली, विजय पारीक, सागर खड्डा एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget