Nagda(mpnews24)। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे नागरिक अधिकार मंच द्वारा प्रर्यावरण व प्रदूषण प्रभारी पप्पी शर्मा के संयोजन मे मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर परिसर पर पोधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वारिष्ठ पत्रकार कैलाश सनेलिया, निरंजन पान्डे, अभय चोपड़ा, राजेन्द्र कोठारी, शैलेन्द्रसिंह चैहान, राकेश शर्मा, पवन रमजानी, विशाल पांचाल, धर्मेन्द्र राठोड़, रोहित रघुवंशी, राजेश इयाना और तूफानसिंह उपस्थित थे।
Post a Comment