फाउण्डेशन के संचालक मनोज राठी बारदानवाला ने बताया कि सुभाष मार्ग निवासी पवन कुमार जो कि कुछ समय पहले तक हलवाई के साथ छोटा मोटा काम करके अपनी जीविका चलाते थे और महामारी की वजह से काफी समय से काम बन्द होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी। कुछ समय पहले उन्हें हर्निया की तकलीफ हो गई थी जिसके ऑपरेशन के लिये पवन कुमार को 10 हजार रूपए का खर्च बताया गया। एक तरफ तो आर्थिक तंगी के कारण पवनकुमार के लिए अपना घर चलाना ही काफी मुश्किल हो रहा था ऐसी स्थिति में पवनकुमार अपना ऑपरेशन करवाने में कठिनाई महसुस कर रहे थे।
राठी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मदद के लिए मेरे पास उनकी पत्नी का फोन आया था, तब उन्होंने जाकर उनके घर की स्थिति देखी और उनका सहयोग करने का निर्णय लिया। पवन कुमार को कुछ दिन पूर्व जनसेवा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया एवं डॉ. जितेंद्र पाल सिह के द्वारा पवनकुमार का ऑपरेशन किया गया। पवन कुमार के इलाज में होने वाला समस्त खर्च मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा वहन किया गया। अब पवनकुमार पूरी तरह से स्वस्थ है। साथ ही उनकी घर की स्थिति देखते हुए उन्हें राशन भी फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाया गया है।
गौरतलब है कि स्व. मोहनलालजी राठी की स्मृति में राठी परिवार द्वारा मोहनश्री फाउंडेशन के तत्वावधान में बिना किसी बाहरी मदद या शासकीय मदद के नगर एवं आसपास के पिड़ीत एवं जरूरतमंदो को समय-समय पर यथासंभव सहयोग किया जाता है।
Post a Comment