नागदा - सीएसपी कार्यालय एवं थाना परिसर में किया गया पौधारोपण
Nagda(mpnews24)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस थाना मण्डी परिसर में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर के मुख्य आतिथ्य एवं थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में वृहद पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने कई प्रजाति के पोधों को परिसर में रोपा तथा उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर पर उपनिरीक्षक प्रशांत गुजाल, होतमसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक विनोद माली, सुनीलसिंह बैस, नारायणसिंह कुशवाह, आरक्षक सुखदेव सोलंकी, मुकेश राठौर आदि ने पौधोरोपण किया। इसी प्रकार सीएसपी कार्यालय पर भी पौधारोपण किया गया जिसमें सीएसपी श्री रत्नाकर, एएसआई पंचमसिंह व अन्य उपस्थित थे।
Post a Comment