सडक को मिली स्वीकृति, जल्द होगा निर्माण प्रारंभ
विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि राज्य शासन के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सडक योजना अन्तर्गत सडकों के उन्नयन कार्य हेतू साढे पांच मीटर चैडी व 3 मीटर के शोल्डर वाली नागदा बिरलाग्राम से भीकमपुर, सरवना, कुम्हारवाडी होते हुए खाचरौद शहर तक की 18.360 किमी सडक निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके टेण्डर भी आमंत्रित किए गए है जिसकी शीघ्र स्वीकृति होकर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
बडनगर, भाटपचलाना, रूनिजा, बदनावर जाने वालों को भी मिलेगी सुविधा
श्री गुर्जर ने बताया कि इस रोड के निर्माण से नागदा से बडनगर, भाटपचलाना, रूनिजा, बदनावर जाने हेतू एक अच्छे मार्ग की सुविधा नागरिकों को मिलेगी जिसके कारण समय व धन की बचत होगी। इस रोड के निर्माण होने से मालाखेडी, टुमणी, जलवाल, बडागांव, खामरिया, पाडसुतिया सहित 25-30 गांवों के किसानों व मजदुरों को मण्डी व उद्योग आने-जाने हेतू एक अच्छे मार्ग की सुविधा मिलेगी।
नायन ब्रीज का निर्माण भी अंतिम दौर में
श्री गुर्जर ने कहा है कि नायन चम्बल नदी ब्रिज का कार्य भी शीघ्र पुरा होगा जिससे कि उक्त मार्ग बरसात के समय भी चालु रहेगा। उक्त रोड के निर्माण होने से गांव में उन्नति के रास्ते खुलेगें।
इन्होंने जताया हर्ष
इस रोड के निर्माण की स्वीकृति होने पर जनपद सदस्य बाबूलाल चैहान, सरपंच अर्जुन गुर्जर, रामनाथसिंह नरूका, लक्ष्मणसिंह गुर्जर, बद्रीलाल पटेल, पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष नरसिंह गुर्जर, जीवन गुर्जर, दशरथ गुर्जर, विक्रम गुर्जर, भेरूसिंह गुर्जर, रामचन्दर पाटीदार, देवीसिंह गुर्जर टुमणी, विरेन्द्र गुर्जर, कन्हैयालाल पाटीदार, मुकेश जोशी, सुरेश पाटीदार, ईश्वरलाल कांगरा, सोहनलाल परमार, संजय गुर्जर, राजपालसिंह नरूका, अमरू चैधरी, संदीप नरूका, मांगीलाल चन्द्रवंशी, मानसिंह गुर्जर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर व राज्य शासन व केन्द्र के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस रोड के निर्माण की स्वीकृति होने पर जनपद सदस्य बाबूलाल चैहान, सरपंच अर्जुन गुर्जर, रामनाथसिंह नरूका, लक्ष्मणसिंह गुर्जर, बद्रीलाल पटेल, पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष नरसिंह गुर्जर, जीवन गुर्जर, दशरथ गुर्जर, विक्रम गुर्जर, भेरूसिंह गुर्जर, रामचन्दर पाटीदार, देवीसिंह गुर्जर टुमणी, विरेन्द्र गुर्जर, कन्हैयालाल पाटीदार, मुकेश जोशी, सुरेश पाटीदार, ईश्वरलाल कांगरा, सोहनलाल परमार, संजय गुर्जर, राजपालसिंह नरूका, अमरू चैधरी, संदीप नरूका, मांगीलाल चन्द्रवंशी, मानसिंह गुर्जर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर व राज्य शासन व केन्द्र के प्रति आभार व्यक्त किया।
Post a Comment