नागदा - बंद ट्रेने शीघ्र प्रारंभ करने, नये रास्ते निर्माण हेतू भूमि प्रदान करने, रिंग रोड पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाने की मांग - विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)।  नागदा रेल्वे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कोरोना काल से बंद ट्रेने शीघ्र चालू करने, औद्योगिक रिंग रोड पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाने, नये रास्ते निर्माण हेतू भूमि प्रदान करने व स्टेशन पर रेल्वे संबंधी व्याप्त समस्याओं के निराकरण करने हेतू विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने खाचरौद निरीक्षण पर आए रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता (डीआरएम) व वाणिज्य महाप्रबंधक सुनील मीणा से मांग की है।
श्री गुर्जर ने भेंट कर डीआरएम को अवगत कराया कि ग्रेसिम उद्योग, लैंक्सेस उद्योग, आरसील उद्योग, गुलब्राॅण्डसन, मण्डेलिया केमिकल आदि औद्योगिक क्षैत्र बिरलाग्राम से उज्जैन-जावरा मार्ग को जोडने वाली औद्योगिक रिंग रोड पर स्थित नागदा रेल्वे फाटक नं. 2 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाने हेतू प्रस्ताव रेल मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित करें जिससे कि शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सके।


नये मार्गो हेतु भूमि प्रदान करें
नागदा शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतू नये मार्ग के निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए उज्जैन-जावरा बायपास रोड नागदा ओव्हर ब्रिज से पुरानी कोटा रेल्वे लाईन से वर्धमान स्कूल के पीछे पशु हाट से होते हुए एप्रोच रोड से बिरलाग्राम ओव्हर ब्रिज एवं जवाहर मार्ग तक सडक निर्माण किया जाए,

56 ब्लाॅक से एमजी रोड कन्या शाला चैराहे तक रेल्वे लाईन के किनारे नये मार्ग का निर्माण किया जाये जिससे की नागदा रेल्वे स्टेशन आने हेतू तीसरा नया मार्ग का निर्माण हो सके तथा यात्रीयों को     सुविधा हो तथा रेल्वे स्टेशन से सीधे गंदे नाले, जी ब्लाॅक होते हुए बिरलाग्राम मार्केट तक नये मार्ग का निर्माण किया जाये। नागदा रेल्वे स्टेशन पर स्थित प्लेटफार्म क्रं. 01, 02, 03 पर आम यात्रियों के आवागमन के लिए पूर्व साईड का ब्रिज चालु किया जाए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पृथक से आरक्षण की एक खिडकी ओर बढाई जाए।


बंद यात्री गाडियों को जल्द प्रारंभ किया जाए
श्री गुर्जर ने मांग की है कि कोरोना के कारण बंद ट्रेने दाहोद-भोपाल, रतलाम-गुना, जनता एक्सप्रेस, मथुरा लोकल, कोटा-वडोदरा पार्सल, फेन्टीयर मेल, स्वराज एक्सप्रेस जनहित में तत्काल चालू की जाए। दिल्ली-मुम्बई के मध्य चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव नागदा में बंद कर दिया है इस गाडी का ठहराव पुनः नागदा रेल्वे स्टेशन पर किया जाए। डीआरएम श्री गुप्ता द्वारा विधायक श्री गुर्जर को उक्त मांगों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget