नागदा - लायन्स आॅफ नागदा तथा स्नेह ने दी दिवंगतों को श्रृद्धांजली



Nagda(mpnews24)।  लायन्स आॅफ नागदा तथा दिव्यांगजनों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु कार्यरत देश की सर्वेश्रेष्ठ संस्था से सम्मानित स्नेह के संयुक्त तत्वाधान में विगत एक वर्ष में दिवंगतजनों हेतु दो मिनिट का मौन रख श्रृद्धांजली अर्पित की गई।

लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष एवं स्नेह के सचिव लाॅयन विनयराज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की प्रथम एवं द्वितीय लहर में विश्व के लाखों लोग दिवंगत हुए हैं। इस महामारी के दौरान लायन्स क्लब नागदा एवं नागदा ग्रेटर के सदस्यों के लायनिस्टीक वर्ष 2020-21 में 4 लायन एवं 12 लायन सदस्य के परिजनों का भी देहावसान हुआ था, जिनमें लाॅयन प्रफुल्ल शर्मा, लाॅयन अमरजीतसिंह चावला, लाॅयन डाॅ. नैना क्रिश्चियन, लाॅयन संजय तिवारी, श्रीमती स्नेहलता राठी, राजमल मारू, आजाददेवी नागदा, पुष्पादेवी जायसवाल, पुष्पादेवी पोरवाल, श्रीमती रेखा गनेरीवाला, श्रीमती विशाखा गनेरीवाल, श्रीमती नीतुसिंह उंटवाल, निर्मलसिंह नेगी, श्रीमती योगिता सोलंकी, सौरभ जायसवाल एवं अंशुल झंवर सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रृद्धांजली स्वरूप लायन सदस्यों द्वारा स्नेह परिसर के लायन्स हाॅल में उन्हें श्रृद्धांजली अर्पित की गई।

कार्यक्रम में दिवंगत सदस्यों के कार्यो को प्रोजेक्टर द्वारा परिलक्षित करते हुए सर्वधर्म प्रार्थना की गई। पर्यावरण संरक्षण को मद्देनजर रखते हुए पुष्पांजली की जगह ज्वार अर्पित कर एकत्रित ज्वार को जीवदया हेतु पक्षियों के आहार हेतु उपयोग की गई। श्रृद्वांजली सभा में दिवंगतजनों के परिजन एवं लायन सदस्य उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget