स्नेह के उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौड ने बताया कि स्नेह संस्थापक पंकज मारू जो कि वाॅईस आॅफ सेप के साथ विभिन्न अभियानों में सक्रियता से जुडे हैं द्वारा इसके संस्थापक प्रणव देसाई से चर्चा कर महाअभियान में दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने हेतु राशन कीट वितरित करने का अनुरोध किया था। देसाई द्वारा उनके अनुरोध पर नागदा एवं आसपास के क्षेत्र के 500 दिव्यांगजनों को टीकाकरण करने पर 750 रूपये मुल्य की राशन किट जिसमें चावल, आटा, मूंग-तुवर दाल, चाय पत्ती, शक्कर, तेल, साबुन सहित फेस मास्क प्रदान किए जाऐंगे।
इस अभियान का शुभारंभ सोमवार को श्रीराम काॅलोनी स्थित डे-केयर सेंटर में 10 दिव्यांगजनों को किट प्रदान कर केन्द्रीय मंत्री डाॅ. थावरचन्द गेहलोत इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। स्नेह के सचिव विनयराज शर्मा, गोविन्द मोहता, विजय पोरवाल, रवि कांठेड, पंकज पावेचा एवं सुरेन्द्रसिंह चैहान ने दिव्यांगजनों से टीकाकरण करवा कर राशन किट के इस अभियान में शामिल होने की अपील करते हुए वाॅईस आॅफ सेप के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment