नागदा - केंद्रीय मंत्री गेहलोत ने स्वतंत्रता की हीरक जयंती पर विभाग के कार्यक्रमों का किया शुभारंभ 3805 दिव्यांगजनों को 3.5 करोड़ रुपए राशि के सहायक उपकरण वितरित



Nagda(mpnews24)।  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर थावरचंद गेहलोत ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से किया।
केंद्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्य पंकज मारू ने बताया कि गुजरात के जामनगर में आयोजित इस शिविर में मंत्री गेहलोत ने वर्चुअल मोड से नागदा से शिरकत की। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर का ऑनलाइन उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने किया।


कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजित शिविर में जामनगर जिले की सभी तहसीलों के 3805 दिव्यांगजनों को में 3.57 करोड़ रुपए राशि के 6225 सहायक यंत्र एवं उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में गुजरात के मंत्रीगण रणछोड़ भाई फलादु, ईश्वर भाई परमार, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, नवसारी सांसद सीआर पाटिल, जामनगर सांसद सुश्री पूनम बेन मदाम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार की सचिव सुश्री अंजनी भावरा, संयुक्त सचिव प्रबोध सेठ एवं एलिम्को के सीएमडी डीआर सरीन सहित अनेक गणमान्य वर्चुअल मोड से उपस्थित रहे।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget