नागदा - दस दिनों में अनुभाग के आठ हजारों लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य, आज होगा अभियान का शुभारंभ



Nagda(mpnews24)।  अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु 10 दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरूआत होने वाली है। नागदा अनुभाग स्तरीय वैक्सीनेशन कार्यक्रम के आरंभ का प्रमुख कार्यक्रम श्रीराम काॅलोनी स्थित डे-केयर सेंटर में होगा। यहाॅं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारीयों की उपस्थिति में वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ होगा।

10 दिनों में लगाऐ जाऐंगे 8 हजार टीके
कोविड टीकाकरण महाभियान तहत आगामी 10 दिनों में नागदा और खाचरौद अनुभाग को 8-8 हजार हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के लिये नागदा अनुभाग में कुल 32 टीकाकरण केंद्र का चयन किया है जहाॅं प्रति केंद्र 250 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारण किया गया है। इसी तरह खाचरौद अनुभाग में 32 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है।

बाॅक्स
अनुभाग के 32 केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन - एसडीएम

महामारी से बचाने हेतु प्रारंभ होने वाले टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों को टीका लगवाने की अपील अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने की है। श्री गोस्वामी ने विडियो संदेश के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील की है कि 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले टीकाकरण महोत्सव के लिए आप सभी से अनुरोध करता हूॅं कि अधिक से अधिक संख्या में आऐं तथा अपने निकटतम केन्द्र पर जाकरी टीका अवश्य लगवाऐ। श्री गोस्वामी ने कहा कि समस्त नागरिक स्वयं तो टीका लगवाऐं ही साथ ही आस-पास के लोगों को भी टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा नागदा प्रशासन द्वारा 32 टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्था की गई है जिसमें से 13 नागदा शहर, 3 उन्हेल तथा शेष 16 केन्द्र ग्राम पंचायतों में बनाऐ गए है। एसडीएम ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सभी पधारकर कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण का लाभ अवश्य लें।


टीका लगवा कर सुरक्षित करें जीवन - सीएसपी
नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने नागरिकों से अपील की कि 21 से 30 जून तक भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 से बचने के लिए टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। उन्होनंे नागदा, बिरलाग्राम एवं उन्हेल के निवासियों एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा तादात में वैक्सीन लगवाऐं एवं अपने जीवन को सुरक्षित रखें।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget