नागदा - जुलाई माह में हुए सिविल हॉस्पिटल में हुए 164 महिला नसबंदी आपरेशन



Nagda(mpnews24)।  शासन के निर्देश अनुसार माह जुलाई-अगस्त मे विश्व में बढती हुई जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए लोगो को जागरुक करने के साथ-साथ परिवार कल्याण के विभिन्न स्थायी एवं अस्थायी साधनो को उपयोग करने की जानकारी दी जा रही है एवं दम्पत्तियो की पसंद के अनुसार काउंसलिंग कर उनको योग्य परिवार कल्याण साधनो का चयन एवं उपलब्धता सुनिश्चित कि जा रही है।

लाहिरी दंपत्ति के प्रयासों से हुए ऑप्रेशन
इसी उदे्दश्य से सिविल हॉस्पिटल में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद लाहिरी एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. विद्या लाहिरी के विशेष प्रयासो से माह जुलाई मे अभी तक 164 महिला नसबंदी आपरेशन संस्था में किए जा चुके है। इसमें 102 महिलाओ के ऑपरेशन डॉ. विनोद लाहिरी एवं विद्या लाहिरी द्वारा किए गये एवं 61 आपरेशन दुर्बिन विधि से एवं एक पुरुष नसंबदी आपरेशन डॉ. राजेन्द्र उपलावदिया द्वारा निर्धारित तिथि बुधवार एवं शनिवार को कैम्प आयोजित कर किए गये। डॉ. विनोद लाहिरी एवं विद्या लाहिरी द्वारा प्रति शनिवार एवं सोमवार को सीटीटी आपरेशन किए जा रहे है साथ ही संस्था में अस्थाई साधनो के माध्यम से बच्चो के मध्य अंतराल को बढावा देने के उद्देश्य से इंजेक्शन अंतरा भी लगाये गयें एवं प्रसव के तुरंत बाद 22 महिलाओ को कॉपर-टी भी लगायी गयी। महिलाओ द्वारा उपयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलिया, माला-ए, छाया एवं पुरुषो के द्वारा उपयोग करने के लिए निरोध वितरण आवशयकता अनुसार किए जा रहे है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ.कमल सोलंकी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त कार्य मे सभी क्षैत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ, आशा कार्यकर्ताओ एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हितग्राहीयो को प्रेरित किया जा रहा है। जिन्हे संस्था पर बेहतर मानक सुविधाए कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए स्थानीय स्टॉफ द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवायी जा रही है। जिसमें डॉ. भारती जोशी, डॉ. समन कुरैशी, डॉ. शोभना भांभर, डॉ प्रतिभा परमार, इंचार्ज सिस्टर स्वीटा विनसेट, सोनम मैश्राम, स्टॉफ नर्स शकुंतला राठौर, वंदना जयसवाल, सुधा चौहान, सपना चौधरी, बी.एल. सोनी, भावना उपाध्याय, श्रुतिका भोंडवे, दलपतसिंह कछावा, नितेश उपाध्याय एवं पवन धारू एवं समस्त अस्पताल स्टाफ का सहयोग रहा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget