नागदा - तीन दिवस में टीकाकरण प्रारंभ नहीं हुआ तो सडकों पर उतर कर आंदोलन करेंगे कांग्रेसी जिला कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी ने प्रशासन को दी चेतावनी



नागदा जं. निप्र। प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री कोरोना महामारी की तीसरी लहर के प्रति आम जनता को चेतावनी दे रहे हैं लेकिन तीसरी लहर से लड़ने के लिए सबसे अहम हथियार वैक्सीन आम जनता को उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दोहरी नीति का परिणाम है कि जनता टीकाकरण केंद्रों पर जाकर बैरंग लौट रही है। विगत लगभग 15 दिनों से टीकाकरण केंद्रों पर टीके नहीं आ रहे हैं लेकिन जिन लोगों ने प्रथम डोज लगवा लिया है उनके मोबाइल पर मैसेज जरूर आ रहे हैं दूसरा टीका लगवाने का और जब दूसरा टीका लगवाने के लिए नागरिक केंद्र जाते है तो उसे वहां ताला लटका हुआ मिलता है।
उक्त आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन के दौरान कही। स्वामी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण का महा अभियान चलाया गया करोड़ों के विज्ञापन समाचार पत्रों में और शहर के चौराहों पर भाजपा नेताओं के फोटो लगाकर दिए गए लेकिन जमीनी धरातल पर भाजपा सरकार कोरोना महामारी के टीके ही आमजन को उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।
महाअभियान चलाकर फुस्स हुआ टीकाकरण
स्वामी ने कहा कि एक दिन के महा अभियान में भाजपा नेताओं ने जो नौटंकी करी ऐसा लग रहा था कि जैसे भाजपा अपने कोष से पैसे निकालकर जनता को वैक्सीन उपलब्ध करा रहे है भाजपा नेता 1 दिन के महा अभियान के पश्चात आज जब जनता वैक्सीन को लेकर परेशान है और टीकाकरण केंद्रों की पर जाकर बैरंग लौट रही है तब भाजपा नेता अपने घरों में दुबके बैठे ऐशो आराम कर रहे हैं।
नागदा के साथ भाजपा सरकार कर रही भेदभाव
नागदा शहर के साथ शासन प्रशासन और भाजपा सरकार क्यों भेदभाव कर रही है समझ से परे है जबकि अन्य शहरों उज्जैन रतलाम इंदौर में टीकाकरण अभियान जारी है भले ही वहां पर रोज कम टीके लग रहे हो। स्वामी ने चेतावनी दी है कि 3 दिन मे अगर शासन-प्रशासन टीके उपलब्ध नहीं कराता है तो जनहित में कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने किया।
ज्ञापन सौंपते समय मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश मौर्य प्रमोदसिंह चौहान मोहम्मद रंगरेज जगदीश मिमरोट भीमराज मालवीय, अयूब कामरेड, जितेंद्र कुशवाहा, योगेश मीणा, साईं राम सेन आदि ने भी मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget