मामले में थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि एसपी सतेन्द्र कुमार शुक्ल, एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी मनोज रत्नाकर ने अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिए थे। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ रूमैक 22.38 ग्राम कीमती 50 रूपए का आरेापी मुरारी पिता नंदराम पटेल जाति खाती, उज्जैन के कब्जे से पकडा तथा इन्दौर के हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ काला पिता मनोहर रघुवंशी को भी गिरफ्तार किया है ।
टीआई श्री शर्मा ने बताया कि गुरूवार को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि ग्राम करोहन थाना नानाखेडा का मुरारी खाचरौद नाके से पैदल-पैदल रेल्वे स्टेशन तरफ अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर इंदौर के किसी व्यक्ति को देने के लिए जा रहा है, मुरारी ने सफेद रंग की शर्ट जिसमें काले रंग के फूल प्रिंट हैं तथा सफेद रंग का पेंट पहन रखा है। पुलिस ने आरेापी को पकडने में सफलता प्राप्त की। आरोपी ने मादक पदार्थ स्मैक को अपनी दाहिने पेर की चप्पल की ऐडी वाली जगह पर छीपा रखा था जिसे बरामद किया गया जो कि 22.38 ग्राम पाया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम किया गया है। आरोपी मुरानी से सख्ती से पुछताछ करने पर उसने बताया कि 27 जुलाई को उसने स्मैक मंदसौर से 20 हजार में मय चप्पल के खरीदी थी तथा नागदा रेल्वे स्टेशन के पास रवि उर्फ काला को देता है जो इंदौर ले जाकर पुडिया बनाकर बेेचता है। आरोपी के बताये अनुसार रेल्वे स्टेशन नागदा के पास से आरोपी रवि को भी गिरफ्तार किया गया। संबंधी थाने से जानकारी ली जाने पर रवि के विरूद्ध इंदौर में 34 अपराध पूर्व में पंजीबद्ध होने की जानकारी मिली है तथा वह हिस्ट्रीशीटर है।
इनका रहा योगदान
आरोपीयों की गिरफ्तारी में टीआई श्री शर्मा के अलावा, उनि होतमसिंह बघेल, प्रतिक यादव (सायबर सेल) प्रआ विनोद माली, सुनीलसिंह बैस, आरक्षक रोहित मालवीय, हेमेन्द्रसिंह, संदीप, यशपाल, शुभमसिंह की भूमिका सराहनिय रही।
Post a Comment