नागदा - डाॅक्टर्स डे पर किया शहर के चिकित्सकों का स्वागत, सम्मान



Nagda(mpnews24)।  नेशनल डाॅक्टर्स डे के अवसर पर शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों का स्वागत एवं सम्मान विभिन्न सामाजिक संगठनों के आगेवानों द्वारा पुष्पहारों एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।

क्षत्रिय महासभा ने किया सम्मान
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सिविल हास्पीटल पर चिकित्सको का सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत एवं डॉ. तेजबहादुरसिंह चैहान उपस्थित थे। महासभा द्वारा लगातार 6टे वर्ष डॉक्टर्स डे पर पूर्व विधायक श्री राणावत के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरूसिंह चैहान की अध्यक्षता में नगर के 40 से भी अधिक चिकित्सको का सम्मान पुष्पहार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.आर. चावला, डॉ. अनिल दुबे, डॉ. तेजबहादुसिंह चैहान, डॉ. हिमांशुदत्त पाण्डेय, डॉ. संजीव कुमरावत, डॉ. प्रवीण यादव, डॉ. जितेन्द्रपालसिंह, डॉ. हरिशंकर कोष्ठा, डॉ. सुनील चैधरी, डॉ. कमल सोलंकी, डॉ. विद्या लाहिरी, डॉ. इंन्दुसिंह, डॉ. विजय शाह, डॉ. योगेश दाखने, डॉ. कमलेश मेगड, डॉ. संगीता प्रकाश, डॉ. पूजा श्रीवास्तव, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. रोहित यादव, डॉ. मनीष कश्यप, डॉ. अपूर्व रेडी, डॉ नंदकिशोर, डॉ. प्रमोद बाथम, डॉ. शंकर गुर्जर, डॉ. स्वाति राठौर, डॉ. शोभना भाबर, डॉ. रणछोड राठौड खाचरौद, डॉ. भूपेन्द्र पाटीदार खाचरौद, डॉ. सचिन ठाकुर, डॉ. पूजा जैन, डॉ. विजय सरकार, डॉ. विकास पांचाल, डॉ. हमीरसिंह राठौर जावरा, डॉ. सुमन कुरैशी, डॉ. भारती जोशी, डॉ. कौस्तुभ देशपांडे, डॉ. संदीप डुंगरवाल, डॉ. विश्वजीतसिंह रघुवंशी, डॉ. प्रतिभा परमार, डॉ. विनोद लाहिरी, डॉ. रिंकू राठौर का सम्मान किया गया।


महासभा जिला अध्यक्ष जीवन सिंह जी तवर, बजरंगसिंह चैहान, रावले महेन्द्रसिंह देवडा, बलवीरसिंह पंवार, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह डोडिया, युवा नगर अध्यक्ष दीपेश सिंह गौतम, मनोहर सिंह देवड़ा, गजराज सिंह पंवार, दीपू शेखावत, राजेशसिंह चैहान, जितेन्द्रसिंह, सोनुसिंह तंवर, गायत्री चंद्रावत आदि पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे थे। प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती हेमलता तोमर ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों एवं डॉक्टरो का आभार माना। उक्त जानकारी महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर ने दी है।


पोरवाल समाज के युवाओं ने किया डाॅ. चैधरी का स्वागत
पोरवाल समाज के युवाओं द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सेवाऐं देने वाले चिकित्सक डाॅ. सुनील चैधरी का स्वागत उनके नर्सींगहोम पर जाकर किया। इस अवसर पर मनीष पोरवाल राधिका, आशीष पोरवाल, राकेश पोरवाल, आनन्द पोरवाल आदि उपस्थित थे।

व्यापारी संघ ने डॉक्टर्स डे एवं सीए डे मनाया
नागदा व्यापारी संघ के मुख्य संरक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के अवसर पर नागदा व्यापारी संघ के बैनर तले मानव जीवन की रक्षा करने वाले चिकित्सको का सम्मान किया गया। कोरोना काल में डॉक्टरो ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए प्रत्येक नागरिक को बचाने हेतु अथक परिश्रम किया जिसके कारण आज दुनिया में लोग राहत की सांस ले रहे है। इसलिये डॉक्टर को भगवान का दुसरा रूप कहा जाता है।


इस अवसर पर इन्दौर के शेल्बी हॉस्पीटल के मुख्य चिकित्सक डॉ. अजय पारीक नागदा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसआर चावला, डॉ. अनिल दुबे, डॉ. सुनील चैधरी एवं शासकीय चिकित्सालय के डॉ. संजीव कुमरावत, डॉ. कमल सोलंकी, डॉ. लाहिरी सहित कई चिकित्सको का सम्मान पुष्पमाला पहना कर किया गया। साथ ही सीए डे पर नागदा व्यापारी संघ के सदस्यो द्वारा नगर के सीए कमलनयन जैन एवं सीए सचिन दुग्गड का सम्मान पुष्पहार पहना कर किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर नागदा व्यापारी संघ के संयोजक दिलीप कांठेड, दिलीप सोनगरा, रसमन जैन, गोपाल पोरवाल, सुशील सकलेचा, संजय मंत्री सहित व्यापारी सदस्य उपस्थित थे।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget