नागदा - नपा स्वच्छता निरीक्षक ने बाटे पेपर बेग



Nagda(mpnews24) । वादा करें... एक जन अभियान अंतर्गत मुनपा अधिकारी भविष्यकुमार खोब्रागडे के मार्गदर्शन में गुरूवार को स्वच्छ्ता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे ने बस स्टैंड पर फल फ्रूट ठेला चालकों से 50 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन जब्त कर उन्हें पेपर बेग देकर समझाइश दी गयी साथ ही राहगीरो को पॉलीथिन यूज़ करने को मना किया।
एसआई कन्हैयालाल चौहान द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन मध्यप्रदेश द्वारा वादा करे जन अभियान का शुभारंभ किया गया। 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में प्रतिदिन शहरवासियों व आमजनों को जागरूक करने के लिए कार्य किये जायेंगे जिसमें 50 माइक्रोन से कम पॉलीथिन यूज करने वाले व्यापारी के ऊपर चालानी कार्यवाही की जाएगी। सिंगल यूज पॉलिथिन के विरुद्ध इस अभियान में सभी शहरवासी सहयोग करके नागदा व प्रदेश से पॉलिथीन कचरा हटाने में सहयोग कर सकते हैं। नपा ने अपील की है कि खुद से और समाज से यह वादा करें कि पॉलिथीन के बजाय पेपर बेग, कपड़े के झोले का ही प्रयोग करेंगे। इस दौरान संदीप चौहान, यश सेन, कमल मकवाना, पिंटू कल्याणे सौरभ मकवाना, अनिल भाटिया आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget