नागदा - ट्री इण्डिया फाउन्डेसन एवम् भारतीय पत्रकार संघ ने किया पौधारोपण



Nagda(mpnews24)।  वृक्षों की मौजूदगी वातावरण में स्वच्छता एवं शुद्धता का प्रतीक है इसलिए आधुनिक युग में वृक्षों को अत्यधिक महत्व दिया जा रहा है। वृक्ष हमारे आसपास में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध तथा ऑक्सीजन प्रदान करते है जो पृथ्वी पर मौजूद समस्त जीव धारियों के लिए प्राण वायु है। पृथ्वी पर मौजूद समस्त जीवधारी ऑक्सीजन के द्वारा ही जीवित रहते हैं अतः जीव धारियों के जीवन को बचाए रखने में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है जिसे देखते हुए बुधवार को गर्वमेंट कॉलोनी स्थित लैंक्सेस द्वारा निर्मित सांस्कृतिक एव खेल परिसर के प्रांगण में पौधा रोपण का कार्यक्रम ट्री इंडिया फाउंडेशन एवं भारतीय पत्रकार संघ के नेत्रत्व में किया गया जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा पौधे लगाए गए।

वर्तमान समय में देखा जाए तो बढ़ता हुआ प्रदूषण जन-जीवन के लिए समस्या बनता जा रहा है। जिसे देखते हुए एआईजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राशिद खान एवं विष्णु शर्मा के साथ ट्री इण्डिया फाउंडेशन के लीगल एडवाईजर एडवोकेट सुशील कुमार मोदी द्वारा शहर में पौधा रोपण का कार्यक्रम रखा गया। वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या के साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है जिसके कारण तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं इन बीमारियों के कारण मानव जीवन खतरे में दिखाई पड़ रहा है बढ़ती जनसंख्या के कारण वर्तमान समय में मानव द्वारा अपनी आपूर्ति के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षों की कटाई की जा रही है . खुले स्थानों पर मकान बनाए जा रहे हैं अतः वृक्षों की कटाई निरंतर की जा रही है जिससे वन संपदा खतरे में है ।

इस अवसर पर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, मध्यप्रदेश कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुलतानसिंह शेखावत, केमिकल डीविजन के जन संपर्क अधिकारी डॉ. अनिल कमालिया. गुलब्रेण्डसन के जनसंपर्क अधिकारी अनुभव भाले, जैन सोश्यल ग्रुप के शरद जैन गबुल, एमपीईबी डीई केतनराय पुरिया, लायंस क्लब अध्यक्ष कृष्णकान्त गुप्ता, लायंस क्लब सचिव राजेश इन्द्र, नागदा प्रेस क्लब सचिव दीपक चौहान, ट्री-इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने मिल कर एक-एक पौधा लगा कर प्रक्रति को सहयोग प्रदान किया साथ ही सभी आये हुवे अतिथियों का आभार श्री खान एवं श्री शर्मा  ने माना।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget