नागदा - कांग्रेस नेता ने मुनपा अधिकारी को विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा की



Nagda(mpnews24)।  जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुबोध स्वामी ने गुरूवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

स्वामी ने बताया कि जल आवर्धन योजना के अंतर्गत नगर के सभी वार्डों में पेयजल नलिकाएं बिछाई गई है लेकिन भार्गव कॉलोनी टंकी से जुड़े लगभग 5 से 7 वार्डों में नई पेयजल लाइन अभी तक शुरू नहीं हुई है जबकि ठेकेदार से नपा द्वारा किए गए अनुबंध में यह स्पष्ट है कि सितंबर 2016 तक ठेकेदार को कार्य पूर्ण कर लेना था, परन्तु 5 वर्ष उपरांत भी नगर के नागरिकों ने जिन्होंने नवीन नल कनेक्शन के पैसे जमा कर दिए हैं। उन्हें पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ऐसे कई वार्ड हैं जहां नलिका नवीन नल कनेक्शन प्रारंभ तो कर दिए गए लेकिन पर्याप्त प्रेशर के अभाव में नागरिकों को पेयजल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मनोहर वाटिका कॉलोनी में नपाद्वारा पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था आनन-फानन में कर दी गई क्या नगरपालिका को मनोहर वाटिका के लोग ही टैक्स देते हैं ? शेष नगर के लोग नगरपालिका को टैक्स नहीं देते हैं तो ऐसा दोहरा व्यवहार नगर के नागरिकों के साथ क्यों किया जा रहा है भाजपा नेताओं के दबाव में नगर पालिका उनकी सुविधाओं का ध्यान तो बखूबी रख रही है लेकिन आम जनता को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है अतः आपसे अनुरोध है की नवीन नल कनेक्शन के तहत तत्काल आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के आदेश प्रदान करें नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रतिदिन के मान से 1 रूपये प्रतिदिन नागरिकों से टैक्स वसूला जा रहा है वह इसलिए वसूला जा रहा है।
स्वामी ने इसके साथ कचरा वाहन के साथ चल रहे नपाकर्मी आम जनता से गाड़ी में कचरा डालने को कहते हैं जबकि कर्मचारी को स्वयं कचरा उठाकर गाड़ी में डालना चाहिए ऐसे में आए दिन कर्मचारियों से नागरिकों के विवाद हो रहे हैं इस संबंध में कर्मचारियों को आदेश प्रदान कर कचरा उठाकर गाड़ी में डालने के निर्देश दिए जाएं।

स्वामी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री द्वारा वार्ड 18 में डामरीकरण के कार्य का भूमि पूजन लगभग 6 माह पूर्व किया गया था लेकिन दो गलियों में अभी भी डामरीकरण कार्य ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया। नपा ठेकेदार को आदेशित कर डामरीकरण का कार्य जो शेष बचा है उसे पूर्ण करने के निर्देश प्रदान करें।

पाल्या रोड से होते हुए बाईपास रोड तक सीसी रोड का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है लेकिन सीसी रोड मात्र की गिटटी डालकर उसपर बनाई जा रही है जिसके कारण रोड की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। जबकि निर्माणाधीन सीसी रोड मे सबसे पहले खेत की काली मिट्टी हटाना चाहिए उसके पश्चात कितनी माल उसके पश्चात बड़े बोल्डर गिट्टी और उसके पश्चात लाल मिट्टी डालकर उपर रोलर चलाकर उसे समतल किया जाना चाहिए उसके पश्चात ही सीसी रोड निर्माण प्रारंभ होना चाहिए लेकिन ऐसा कोई भी तरीका वर्तमान में वहां नहीं अपनाया जा रहा है। स्वामी ने नगर हित में उपरोक्त समस्याओं का निराकरण कर नागरिकों को राहत प्रदान करने की मांग की है। इस अवसर पर नपा इंजीनियर जीएल गुप्ता आदि भी उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget