नागदा - राठी परिवार के सदस्यों से मारपीट करने वालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग का ज्ञापन माहेश्वरी समाज एवं किराना व्यापारी संघ पदाधिकारियों सीएसपी एवं सीएमओ को सौंपा पिडित परिवार पर द्वेषतापूर्ण कार्रवाई करने पर विरोध प्रदर्शन की भी चेतावनी दी




Nagda(mpnews24)।  माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ व्यापारी परिवार के साथ मारपीट किए जाने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के मामला अब काफी तुल पकड गया है। सोमवार को माहेश्वरी समाज एवं किराना व्यापारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर एवं मुनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे को सौंपा है।

फरियादी की रिर्पोट तक दर्ज नहीं की पुलिस ने
माहेश्वरी समाज एवं किराना व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन सीएसपी एवं सीएमओ सौंपते हुए अवगत कराया है कि 16 जुलाई को माहेश्वरी समाज नागदा के पूर्व अध्यक्ष एवं किराना व्यापारी संघ नागदा के संरक्षक बंशीलालजी राठी के परिवार पर नियम एवं निर्देशों के विरूद्ध सॉंची पार्लर की गुमटी जबरन निवास स्थल के समीप स्थापित किए जाने के दौरान रोके जाने पर लालसिंह कुशवाह एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा श्री राठी के पुत्र प्रशांत राठी, पवन एवं पौत्र कनिष्क राठी के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई थी। उक्त घटना के संबंध में पिडित परिवार द्वारा उसी दिन पुलिस थाना बिरलाग्राम में पहुॅंच कर रिर्पाेट दर्ज किए जाने का अनुरोध किया था लेकिन पुलिस द्वारा रिर्पाेट दर्ज नही की गई है जिसके चलते पुरा परिवार काफी भयजदा है तथा बच्चों एवं महिलाओं में काफी दहशत का वातावरण है।

राठी परिवार पर क्रास कायमी का समाज एवं संगठन करेगा विरोध
ज्ञापन में बताया गया कि लालसिंह कुशवाह द्वारा सॉंची विभाग द्वारा आवंटित पार्लर को भी नियत स्थान पर न लगाते हुए व्यवसायी परिवार के निवास स्थल पर जबरन, दादागिरी से लगाया गया है। पिडित परिवार द्वारा मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई तथा पुलिस दबाव में पिडित परिवार की रिर्पाेट भी दर्ज नहीं कर रही है तथा पिडित परिवार के विरूद्ध ही झुठी रिर्पाेट दर्ज किए जाने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में माहेश्वरी समाज एवं व्यापारी संघ इस प्रकार किसी भी प्रकार की द्वेषतापूर्वक की जाने वाली कार्रवाई का घोर विरोध करेगा विरोध में धरना प्रदर्शन आदि भी किया जावेगा।

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का भी दिया हवाला
ज्ञापन में कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देश है कि सार्वजनिक रास्तों पर किसी भी प्रकार की रूकावट उत्पन्न नहीं की जावे। बावजुद इसके सॉंची पार्लर फुटपाथ पर लगाया गया है जो कि नियम विरूद्ध है। इसी मुनपा अधिकारी श्री खोब्रागडे ने मिडिया में स्पष्ट बयान दिया है कि उक्त सॉंची पार्लर को नियम विरूद्ध लगाया गया है। बावजुद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
महेश्वरी समाजन एवं व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की कि पिडित राठी परिवार की रिर्पाेट को तत्काल दर्ज किया जावे तथा पिडित राठी परिवार के विरूद्ध द्वेषतापूर्वक कोई कार्रवाई नहंी करे हुए निष्पक्ष कार्रवाई कर आरोपी लालसिंह कुशवाह के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई तत्काल किए जाने की मांग करते है। जिससे की व्यापारीगण भयमुक्त होकर अपना व्यापार-व्यवसाय कर सकें।

यह थे उपस्थित
ज्ञापन का वायन बसंत मालपानी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी एवं माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी गोविन्द मोहता, बंशीलाल राठी, प्रदीप राठी, रमेश मोहता, गिरीराज मालपानी, झमक राठी, नाथुलाल बांगड, संतोष कोलन, नन्दकिशोर मालपानी, मनोज राठी, अनिल लढ्डा, राजेश मोहता, घनश्याम राठी, मोहब्बत सेठ, विरेन्द्र रघुवंशी, रमेश राठी, सतीष बजाज, अतुल मालपानी, प्रियेश मोहता, प्रशांत राठी, उमेश अग्रवाल, महेन्द्र राठौड, पंकज डांगरा, विपिन मोहता, राजेन्द्र गोयदानी, अशोक बिसानी, अभय मालानी, आनंद गगरानी के अलावा सोलंकी किराना, जायसवाल एजेन्सी के प्रोप्रायटरगण मौजुद थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget