Nagda(mpnews24)। कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र साधन कोविड-19 का टीका है। लगातार चार दिनों से शहर में टीकाकरण नहीं हो पा रहा था जिसके चलते गुरूवार को टीकाकरण सेंटरों पर भारी भीड उमड पडी। आलम यह था कि जिस सेंटपर मात्र 200-250 टीके ही उपलब्ध थे वहाॅं 500 के लगभग नागरिक पहुॅंच गए। उसके बाद काफी अव्यवस्था फैल गई। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि टीका लगाने के लिए कुछ राजनेता के लोग अपने लोगों को चोर दरवाजे से ले जा रहे है। ऐसे में आम नागरिक जो घंटो इंतजार कर रहा है उसे बैरंग ही लोटना पड रहा है।
क्या है मामला
गुरूवार को जैसे ही टीकाकरण प्रारंभ हुआ केन्द्रों पर भारी संख्या में नागरिक उमड पडे। बताया जाता है कि विगत 3-4 दिन से क्षेत्र में टीकाकरण नहीं हो रहा था जिसका मुख्य कारण जिला प्रशासन द्वारा टीके उपलब्ध नहीं करवाना रहा। सिविल हाॅस्पिटल के समीप स्थित टीकाकरण केन्द्र पर इतनी अधिक भीड हो गई थी कि यहाॅं सोश्यल डिस्टेंसिंग का कोई भी ध्यान नहीं रख रहा था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांें को सभी को समझाने के लिए काफी मशक्कत करना पडी। गौरतलब है कि शनिवार को हुए टीकाकरण में शेष बचे नागरिकों के आधार कार्ड विभाग के अधिकारियों ने जमा किए था, ऐसे लोगों को पहले टीका लगना था, दुसरी और इससे अधिक लोग गुरूवार को और आ गए, जिसके बाद यह अव्यवस्था फैल गई।
कांग्रेस नेता को देना पडा धरना
टीकाकरण केन्द्र पर फैली अव्यव्स्थाओं को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी को नागरिकों के साथ धरना देना पडा। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी सैकडों नागरिक टीका लगवाने आऐ थे लेकिन उन्हें टीका नहीं लग पाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को टीकाकरण से वंचित नागरिकों के आधार कार्ड एकत्रित कर टीके उपलब्ध होते ही पहले लगाने की बात कही थी। लेकिन गुरूवार को पुनः अव्यवस्थाऐं होने लगी तथा नागरिकों टीके नहीं लग पा रहे थे। उन्होंने की प्रशासन को प्रातः में ही टोकन उपलब्ध करवा देना चाहिए जिससे की अव्यवस्था न फैले तथा दिन भर नागरिक परेशान भी न हो। श्री स्वामी ने जिला प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध करवाऐंज ाऐ। श्री स्वामी ने आरोप लगाया कि कुछ राजनेता चोर दरवाजे से अपने लोगों को टीके लगवा रहे हैं जो कि अनुचित है सभी को टीके का अधिकार है तथा पूर्व में चल रही व्यवस्थाओं के तहत ही सभी को टीके लगना चाहिए।
Post a Comment