नागदा - खुदरा एवं थोक व्यापारियों को एमएसएमई का दर्जा मिलने पर हर्ष



Nagda(mpnews24)।  केन्द्र सरकार द्वारा खुदरा एवं थोक व्यापारियों को भी व्यापार के क्षेत्र में एमएसएमई श्रेणी में दर्जा मिलने से व्यापारी जगत में हर्ष व्याप्त है। सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।

किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष महेन्द्र राठौड ने बताया कि व्यापारियों को एमएसएमई के दर्जे में शामिल करने के लिए प्रदेश के प्रमुख व्यापारी संगठन विगत लंबे समय से मांग कर रहे थे। विदित हो कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से प्रदेश भर के व्यापारियों, छोटे लघु उद्योगों को मिलने वाले सारे हितों का लाभ प्राथमिकता से ले सकेंगे।

किराना व्यापारी संघ द्वारा व्यापारियों को उक्त श्रेणी में शामिल करने पर केन्द्रीय सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।

इस निर्णय का स्वागत संघ संरक्षक मनोज राठी, सुरेन्द्र कांकरिया, शरण गर्ग, रमेश जैन, श्याम पोरवाल, अध्यक्ष श्री राठौड, अतुल छोरिया, आशीष जैन, दीपेश सोलंकी, मयूर राठौड, किशोर सेठिया, टीटी पोरवाल, संजय सोनी, घनश्याम राठी आदि ने करते हुए केन्द्र सरकार के मंत्री श्री गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बॉक्स
मिलेंगे कई लाभ

खुदरा व थोक व्यापारी अब तक एमएसएमई के दायरे से बाहर थे। नए बदलाव से अब इन्हें भी एमएसएमई की तरह भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश के तहत प्राथमिकता के आधार पर बैंकों से कर्ज मिल सकेगा। इसके तहत बैंक कृषि, एमएसएमई व कुछ अन्य निर्धारित सेक्टर को सस्ती दरों और प्राथमिकता के आधार पर कर्ज देते हैं। बैंकों को अपने कुल कर्ज में से एक हिस्सा इन सेक्टर के लिए रखना होता है। एमएसएमई के दायरे में शामिल होने के बाद अब खुदरा व थोक व्यापारी उद्यम पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकेंगे। एमएसएमई मंत्रालय के उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत कारोबारी ही एमएसएमई से जुडी सरकारी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget