नागदा - लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर के पदाधिकारीयों ने समारोहपूर्वक ग्रहण किया दायित्व, सेवा कार्यो का लिया संकल्प



Nagda(mpnews24)।  लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर एवं लियो क्लब नागदा ग्रेटर की वर्ष 2021-22 की नवीन कार्यकारिणी ने सोमवार को स्नेह कुंज में आयोजित समारोह में दायित्व ग्रहण कर सेवा कार्यो का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं दायित्व ग्रहण विधि अधिकारी के रूप में एमजेएफ लायन डाॅ. अजय गुप्ता (उज्जैन) डिस्ट्रिक्ट 3233-जी2 वाॅईस गर्वनर-1 ने शिरकत की।

क्लब वरिष्ठ लायन निर्मल जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ लायनेड डाॅली गुप्ता ने ध्वजवंदना कर किया। स्वागत उद्बोधन निवृत्तमान लायन अध्यक्ष विनयराज शर्मा ने एवं विगत वर्ष की गतिविधियों का वाचन सचिव लायन अजय गरवाल ने किया। वर्ष 2020-21 हेतु लायन आॅफ दी ईयर का पुरस्कार लायन राकेश डाबी, सेवा सम्मान लायन श्याम पोरवाल, लायन कमलेश नागदा, कोविड वाॅरियर आॅफ दी सीटी अवार्ड लायन हरीश तिवारी, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग मित्र पुरस्कार स्नेह के चंदनसिंह शर्मा तथा मधुमेह परीक्षण शिविर हेतु लायन डाॅ. ओम बैरागी को विशेष सेवा सम्मान अतिथियों ने प्रदान किया। विगत 20 वर्षो से नागदा में लियो एम्बुलेंस का सफल संचालन करने वाले लायन झमक राठी एवं स्नेह के संचालन हेतु लायन पंकज मारू को शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि डाॅ. गुप्ता द्वारा वर्ष 2021-22 की नवीन कार्यकारिणी को अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता एवं लियो हर्षल धाकड के नेतृत्व में संस्थापित कर दायित्व ग्रहण करवाया गया। सचिव लायन राकेश डाबी, लियो शुभम सकलेचा, कोषाध्यक्ष लायन मनोहरलाल शर्मा, लियो ऋषभ नागदा एवं अन्य पदाधिकारियों को दायित्व ग्रहण करवाया गया। समारोह के दौरान ही चार लायन्स एवं एक लियो सदस्य भी जुडे।
दायित्व ग्रहण समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि डाॅ. गुप्ता ने कहा कि लायन्स एक अंतराष्ट्रीय संगठन है, सेवा कार्य तो हम व्यक्तिगत रूप से भी कर सकते हैं, लेकिन लायन्स जैसी संस्था से जुड कर नए एवं विभिन्न क्षेत्र में पारंगत लोगों से जुडने का अवसर सेवा के इस मंच पर मिलता है।


नवीन अध्यक्ष लायन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्य गतिविधि के रूप में दिव्यांगजनों की सेवा हेतु क्लब तत्पर रहेगा। विगत वर्ष कोविड-19 के चलते दिव्यांगों के पुनर्वास एवं रोजगार हेतु स्नेह में एक भव्य हाॅल के निर्माण हेतु लायन्स अंतराष्ट्रीय से ग्रांट स्वीकृत करवा कर निर्माण संपन्न करने का लक्ष्य प्रमुख है।

अतिथियों का स्वागत लायन राजेश मोहता, सतीश बजाज, विजय पोरवाल, विरेन्द्र जाजोरिया, डाॅ. हिमांशुदत्त पाण्डे, अशोक पोरवाल, अशोक सकलेचा, घनश्याम राठी, श्याम पोरवाल, ललीत खण्डेलवाल, जमना मालपानी, महेश पंजाबी, टीपी जावरिया, प्रशांत जायसवाल, सलीम खान, सौरभ मोहता, विनोद पोरवाल, शशांक सेठिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन लायन अजय गरवाल एवं लायन डाॅ. ओम बैरागी ने किया। आभार लायन अशोक बिसानी ने माना। इस अवसर पर विश्वशांति हेतु दो मिनिट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget