सावन माह के पहले सोमवार को सुबह के समय शिवालयों में श्रृद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। शहर के सभी शिव मंदिरों में स्थापित शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया था। मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रृद्धालुओं की भीड उमडी। इस दौरान कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सभी श्रृद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए तथा पूजा की।
चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर, बस स्टेण्ड स्कूल के समीप स्थित श्री शिव मंदिर, चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, खाचरौद नाके पर स्थित मंदिर अम्बेमाता मंदिर, भीकमपुर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन वृद्धमहाकालेश्वर मंदिर आदि देवस्थलों पर भक्तों ने पहुॅंच कर भगवान के दर्शन किए एवं जलाभिषेक कर बीलपत्र आदि चढाऐ। इस अवसर पर चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर पर भक्तजनों द्वारा शिवपुराण का वाचन भी किया गया। प्रकाश नगर स्थित शिव हनुमान दुर्गा साईं मंदिर प्रांगण पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को महिलाओं द्वारा भगवान भोलेनाथ की पुष्प, बेलपत्र, दूध एवं जल अभिषेक के साथ पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा, सीएल वर्मा, नारायणसिंह बेस, लल्ला चौहान आदि मौजूद थे।
शिव हनुमान मंदिर पर जिला कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी द्वारा शिव पुराण कथा का वाचन किया जा रहा है जिसमें जय महादेव भक्त मण्डल के श्रोतागण द्वारा कथा का श्रवण किया जा रहा है। श्री स्वामी ने बताया कि जब से भीकमपुर स्थित वृद्धमहाकालेश्वर मंदिर के जीर्णोद्वार का संकल्प लेकर जय महादेव भक्त मण्डल का गठन किया है तभी से विशेषकर सावन माह में भोलेनाथजी की भक्ति सभी भक्तमण्डल के सदस्यों द्वारा की जाती है। इसी के चलते पंडित ओमनारायणजी उपाध्याय के सानिध्य में शिवपुराण का वाचन किया जा रहा है।
भक्तों ने लिया झुलों का आनन्द
मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर भोलेबाबा के दर्शनाथ पहुॅंचे भक्तगण द्वारा यहॉं पर सावन माह में झुलों का आनन्द भी लिया। बच्चों, महिलाओं आदि झुलों पर झुलते हुए सावन माह के प्रथम सोमवार पर भक्ति में रमे हुए दिखाई दिए।
Post a Comment