नागदा - मटमैला जल प्रदाय करने पर नागरिकों का इस माह का जलकर माफ करें नपा - स्वामी



Nagda(mpnews24)।  मिनरल वॉटर के सब्जबाग दिखाकर ततकालीन परिषद द्वारा करोडों का फिल्टर प्लांट नपा के तकनिकी अमले के भरोसे ही बना डाला। जिसका परिणाम यह है कि शहरवासियों को जनता के टैक्स के रूप जमा करोडों की राशि खर्च करने के बाद भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तथा कैन एवं आरओ लगाकर पीने के लिए पानी लेना पड रहा है। वहीं शहर में दुषित एवं मटमैला पानी नपा द्वारा वितरित किए जाने को लेकर मुख्य विपक्ष दल कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है।

मटमैला पानी हो रहा वितरित
कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नपा सुबोध स्वामी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि करोड़ों की लागत से बने आधुनिक फिल्टर प्लांट के होते हुए भी नगर के नागरिक मटमैला पानी पीने को मजबूर है इसे सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की लापरवाही कहा जाएगा कि एक ही नदी से रा-वाटर ले रहे ग्रासिम और नगर पालिका के फिल्टर प्लांट से बिलग्रामक्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ पानी मिल रहा है वही विगत 2 दिनों से शहरवासियों को मटमैला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।

देश के अधिकांश फिल्टर प्लांट में प्री-सेटलिंग टैंक की व्यवस्था होती है जिसके कारण नदी से जो रो वाटर लिया जाता है वह पहले टैंक में आता है उसके बाद उसे फिल्टर प्लांट में भेजकर पानी फिल्टर किया जाता है। नगर मे निर्मित फिल्टर प्लांट में ऐसी व्यवस्था नहीं है। जिसको लेकर अधिकारी यह तर्क देते हैं कि क्योंकि यह फिल्टर प्लांट आधुनिक किस्म का है इसमें प्रि सेटलिंग टैंक की आवश्यकता ही नहीं है जब आधुनिक किस्म का फिल्टर प्लांट है तो नगर के नागरिक मटमैला पानी पीने को मजबूर क्यों ? नगर पालिका द्वारा जल करके रूप में नागरिकों से मोटी राशि वसूली जाती है उसके बाद भी नागरिकों को स्वच्छ पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है।

स्वामी ने कहा कि कांग्रेस प्रशासन से मांग करती है कि नागरिकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने में असफल नपा नगर के समस्त जलकर उपभोक्ताओं का इस माह का जलकर माफ करें। हमारे संविधान में नागरिकों को स्वच्छ पानी मूलभूत अधिकार के रूप में प्रदत है जिस अधिकार से नागरिकों को नगर पालिका वंचित कर रही है। मटमैले पानी की समस्या से नगर के नागरिकों को शीघ्र ही निजात नहीं दिलाई गई तो जनहित में कांग्रेस नगर पालिका का घेराव करेगी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget