मटमैला पानी हो रहा वितरित
कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नपा सुबोध स्वामी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि करोड़ों की लागत से बने आधुनिक फिल्टर प्लांट के होते हुए भी नगर के नागरिक मटमैला पानी पीने को मजबूर है इसे सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की लापरवाही कहा जाएगा कि एक ही नदी से रा-वाटर ले रहे ग्रासिम और नगर पालिका के फिल्टर प्लांट से बिलग्रामक्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ पानी मिल रहा है वही विगत 2 दिनों से शहरवासियों को मटमैला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
देश के अधिकांश फिल्टर प्लांट में प्री-सेटलिंग टैंक की व्यवस्था होती है जिसके कारण नदी से जो रो वाटर लिया जाता है वह पहले टैंक में आता है उसके बाद उसे फिल्टर प्लांट में भेजकर पानी फिल्टर किया जाता है। नगर मे निर्मित फिल्टर प्लांट में ऐसी व्यवस्था नहीं है। जिसको लेकर अधिकारी यह तर्क देते हैं कि क्योंकि यह फिल्टर प्लांट आधुनिक किस्म का है इसमें प्रि सेटलिंग टैंक की आवश्यकता ही नहीं है जब आधुनिक किस्म का फिल्टर प्लांट है तो नगर के नागरिक मटमैला पानी पीने को मजबूर क्यों ? नगर पालिका द्वारा जल करके रूप में नागरिकों से मोटी राशि वसूली जाती है उसके बाद भी नागरिकों को स्वच्छ पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है।
स्वामी ने कहा कि कांग्रेस प्रशासन से मांग करती है कि नागरिकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने में असफल नपा नगर के समस्त जलकर उपभोक्ताओं का इस माह का जलकर माफ करें। हमारे संविधान में नागरिकों को स्वच्छ पानी मूलभूत अधिकार के रूप में प्रदत है जिस अधिकार से नागरिकों को नगर पालिका वंचित कर रही है। मटमैले पानी की समस्या से नगर के नागरिकों को शीघ्र ही निजात नहीं दिलाई गई तो जनहित में कांग्रेस नगर पालिका का घेराव करेगी।
Post a Comment