नागदा - लायन्स क्लब नागदा की अधिकारिक यात्रा पर पहुॅंचे झोन चेयरपर्सन लायन शर्मा



Nagda(mpnews24)।  लायंस क्लब नागदा की झोन चेयर पर्सन की अधिकारी यात्रा बुधवार को संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झोन चेयर पर्सन लायन विनय राज शर्मा, विशेष अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन  मदन माहेश्वरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब नागदा के अध्यक्षता कमलेश जायसवाल ने की कार्यक्रम संयोजक लायन अरविंद नाहर एवं  वीरेंद्र कटियार रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा आदित्यविद्या मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया, विद्यालय की 2 निर्धन छात्राओं को अध्ययन हेतु पुस्तकें प्रदान की गई। मुक्तिधाम के 3 स्टाफ कर्मी को दो-दो ड्रेस एवं 21000 की राशि दी गई, इस दौरान लायंस क्लब नागदा की डायरेक्टरी का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कमल सोलंकी का भी सम्मान किया गया। रीजन चेयरपर्सन लायन हरीश तिवारी द्वारा क्लब के सदस्यों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप रावल द्वारा किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ लायन गोविंद मोहता, डॉ. एसआर चावला, चंद्रशेखर जैन, निरंजन खंडेलवाल बद्रीलाल पोरवाल, सुनील नरूला, रवि शर्मा, राजेश इंद्र, श्याम भरावा, लता खेतान, चंद्रकांता जैन, सौरभ सुलानिया, प्रमोद जैन, सतीश जैन, आरके यादव, लायंस क्लब ग्रेटर से पंकज मारु, अजय गरवाल, केके गुप्ता, मनोहरलाल शर्मा, राकेश डाबी आदि उपस्थित रहे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget