नागदा - वादा करो अभियान अंतर्गत स्थापित किया झोला बैंक - मुनपा अधिकारी



Nagda(mpnews24)।  मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे वादा करो अभियान अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त शहर को बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका कार्यालय के सामने झोले बैंक स्थापित किया गया है।

मुख्यनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे ने बताया कि हमें अपने शहर को पलास्टिक मुक्त करना है इसी को लेकर बुधवार को स्वच्छता टीम ने इस बैंक की स्थापना की है जिसमे नागरिको को न्यूनतम शुल्क 5 रूपये में कपड़े की थैली मिलेगी। उन्होंने कहा कि नपा द्वारा बाजार मूल्य से सस्ती कपडे की थैली उपलब्ध करवाई जा रही है इसको बैंक ऑफ इंडिया बैंक के सीएसआर फण्ड द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किया गया है। मुनपा अधिकारी ने कहा कि इस बैंक में नागरिक कपड़ा दान भी कर सकते है, इस बैंक के माध्यम से हम शहर के व्यस्ततम जगहों पर भी कपड़ो के झोले का वितरण करेगे। इस दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी डॉ. उपेंद्रसिंह पंवार, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे, संदीप चौहान, यश सेन, सुरेंद्रसिंह, लक्की सेन आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget