नागदा - डिजास्टर रिस्पांस सेंटर का वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण



Nagda(mpnews24)।  नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने बताया कि आगामी वर्षा ऋतु के दौरान भारी वर्षा, बाढ़, जलभराव, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य शासन तथा महानिदेशक होमगार्ड मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार डिजास्टर रिस्पांस सेंटर का नागदा में गठन किया गया है। जिसमें वाहन प्रभारी वाहन चालक वह सहायक तैनात किए गए हैं। उसी क्रम में डीआरसी टीम का गठन किया गया जिसमें नीलम तिवारी टीम प्रभारी सैनिक राधेश्याम बोट चालक सैनिक रामेश्वर सोलंकी बोट चालक सैनिक अवन सिंह बोट चालक सैनिक प्रकाश चंद वाहन चालक सैनिक राजेंद्र सिंह सहायक सैनिक ईश्वर लाल सहायक सैनिक वीरेंद्र सिंह सहायक को नियुक्त किया गया है।

सीएसपी रत्नाकर ने बताया कि डिजास्टर रिस्पांस सेंटर को जो सामग्री उपलब्ध करवाई गई है उसका निरीक्षण मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी एवं उनके द्वारा किया गया तथा रिस्पांस टीम से जानकारी भी प्राप्त की गई। इस अवसर पर बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन आदि भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने टीम से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा उचित दिशा निर्देश दिए गए साथ ही साथ जवानों को वर्षा ऋतु को देखते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी गई।

यह सामग्री करवाई उपलब्ध
वरिष्ठ कार्यालय द्वारा डिजास्टर सेंटर को जो सामग्री उपलब्ध करवाई गई है उसमें प्रमुख रूप से लाइफ बाय 5, लाइफ जैकेट 4, रस्सी 2, मेगा फोन 1, ड्रैगन टॉर्च एक, बरसाती 8, गद्दे 5, पलंग 5, मोटर बोट विद इंजन 1 प्रदान की गई है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget