यह जानकारी देते हुए पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा खेल विभाग को ओपन जीम का स्टीमेट भेजकर मांग की गई थी कि नागदा और खाचरौद में ओपन जीम चालू की जाए जिससे कि क्षैत्रवासियो को उसका फायदा मिल सके। 30 जुलाई को खेल विभाग द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की मांग पर ओपन जीम की सामग्री नागदा पहुंचाई गई है जिसमें 11 तरह की मशीन उपलब्ध रहेगी जिसमे चेस्ट, सोल्डर, रनिंग, आदि की मशीन है बहुत ही जल्द स्थान चयन कर जीम को चालू किया जाएगा। नागदा में इस तरह की यह पहेली जीम होगी जो कि निःशुल्क होगी तथा युवाओ, वृद्धजनों व महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
कोरोना काल में देखा गया है कि व्यायाम व जीम का बहुत महत्व है तीसरी लहर को देखते हुए यह जीम क्षैत्रवासियों के लिए वरदान सिद्ध होगी तथा क्षैत्रवासियों के लिए यह सुविधा निःशुल्क रहेगी।
जीम का समान आने पर दिपक गुर्जर, संदीप चौधरी, विशाल गुर्जर, मुक्तेश सेन, संदीप गुर्जर, जितेन्द्र बघेल, ललित राठौर, दिपक परमार, प्रेम बिलवाल, नागेश पोरवाल, सुरज सेन, पवन बेडवाल, गौरांशु परमार, गोविन्द गेहलोत, दिव्यांशु राठौर, बंटु जी नाईन, अमन रघुवंशी, विश्वजीतसिंह राठौर, आयुष जायसवाल आदि ने हर्ष जताया।
Post a Comment