नागदा - आनंद जन्म महोत्सव पर धार्मिक आयोजन होंगे



Nagda(mpnews24)।  स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि पूज्य आचार्य सम्राट श्री आनंदऋषीजी के 121वें जन्म महोत्सव के पावन प्रसंग पर सर्वरोग निवारण कल्याणार्थ एवं मालव केसरी श्री शौभाग्यमलजी की पुण्यतिथि पर जैन पौषधशाला में विराजित मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी एवं श्री जिनभद्रविजयजी एवं महावीर भवन में विराजित बुद्धपुत्र प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी की सुशिष्या महासति श्री पुण्यशिलाजी एवं महासति श्री अनुपमशिलाजी ठाणा 7 के सानिध्य में 1 एवं 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे से 2-2 सामायिक एवं श्री नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लाभार्थी मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ होंगे। स्थानकवासी श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला एवं चातुर्मास अध्यक्ष सुनील कुमार वौरा ने सभी से अधिकतम संख्या में धर्मलाभ की अपील की।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget