नागदा जं.-कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण महाअभियान के तहत 18 हजार नागरिकों को लगाई वैक्सीन डे केयर सेंटर एवं अन्य केन्द्रों पर दो गुना टीकाकरण किया गया

MP NEWS24- राज्य शासन के निर्देश पर कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्थानिय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वैक्सीन महाअभियान के तहत बुधवार को शहर के हजारों नागरिकों को वैक्सीन के डोज लगाए गए। प्रशासन द्वारा इस महाअभियान हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियॉं की गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई दिनों पूर्व से मिटिंग आदि लेकर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा था। हालांकि वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन द्वारा प्रचार का अभाव भी देखा गया। इस अभियान को मुनादी, पोस्टर आदि लगाकर और प्रभावी बनाया जा सकता था। बावजुद इसके ज्यादातर केन्द्रों पर टीका लगवाने हेतु नागरिकों की भीड उमडी हुई थी। आज 26 अगस्त गुरूवार को भी टीके की द्वितीय डोज सभी केन्द्रों पर लगाई जावेगी। महाअभियान के तहत 18 हजार टीका का लक्ष्य रखा गया था जिसके तहत 18191 टीके बुधवार को लगाऐ गए।

शहर में 13 तो संपूर्ण अनुभाग में बनाऐ गए थे 66 टीकाकरण केन्द्र
टीकाकरण की सफलता को लेकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का पुरा अमला लगा हुआ था। सुबह 5 बजे ही एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी व अन्य सिविल हॉस्पिटल स्थित कंट्रोल रूम पहुॅंच गए थे तथा पुरे अभियान पर सतत नजर बनाऐं हुए थे। प्रशासन द्वारा टीकाकरण हेतु 66 केन्द्रों को बनाया गया था जिसमें 13 नागदा शहर, 3 उन्हेल एवं 50 केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाऐ गए थे। नागदा में जिन स्थानों पर कोविशिल्ड की 1 व 2 डोज लगाई गई उनमें प्रमुख रूप से डे-केयर सेंटर, गुरुकुल स्कूल, प्रकाश नगर, महाराष्ट्र मंडल विद्यानगर, राजपूत धर्मशाला दयानंद कॉलोनी, जवाहर मार्ग मालपानी की गली, दर्जी धर्मशाला, चंद्रशेखर मार्ग, नूरानी मदरसा, हुसैनी इमाम बाडा, शिवपुरा गुरुकुल स्कूल, सरस्वती स्कूल, गवर्नमेंट कॉलोनी, यूपीएचसी रामलीला मैदान, ग्रेसिम खेल परिसर, मेहतवास शासकीय स्कूल प्रमुख थे। कंट्रोल रूम पर बीपीएम भावना मेडम, राहुल सोनी, महेन्द्र अरोडा, नितेश उपाध्याय, मनोहर जटिया भी टीकाकरण हेतु आवश्यक कार्यो पर सतत निगाह रखे हुए थे।
डे केयर सेंटर पर हुआ 200 प्रतिशत वैक्सीनेशन
श्रीराम कॉलोनी स्थित डे-केयर पर वैक्सीन लगाने हेतु सुबह से ही नागरिकों की काफी भीड एकत्रित थी। यहॉं शाम तक 600 टीके लगाऐ जा चुके थे तथा जिला कलेक्टर द्वारा समय में बढोत्री किए जाने पर यहॉं निरंतर टीकाकरण जारी था। समाचार लिखे जाने तक सभी केन्द्रों पर सतत टीकाकरण किया जा रहा था। प्रशासन ने अनुभाग के अंतर्गत 18 हजार टीकों को लगाने का लक्ष्य रखा था। इसी प्रकार 26 अगस्त को भी 4 हजार से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें द्वितीय डोज का टीका लगाया जावेगा। अभियान हेतु राजस्व विभाग, नगर पालिका, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, जीआरएस आदि को लगाया गया था।
नागरिकों से टीका लगवाने का किया अनुरोध
पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल, धर्मेश जायसवाल, जगदीश मेहता, विजय पोरवाल, ओपी गेहलोत, राजेश मोदी आदि ने कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु मुख्य बाजार के व्यापारियों एवं नागरिकों से अनुरोध किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget