MP NEWS24- नगर पालिका नागदा के तत्वाधान में आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में 23 लाख 90 हजार की राशि का वितरण किया गया।इस अवसर पर विधायक गुर्जर ने हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि चाहे कोई भी सरकार हो गरीबों, महिलाओं, शोषित, पिडित समाज के उत्थान हेतू केन्द्र व राज्य सरकार कई योजनाएं बनाती है जिन हितग्राहियों द्वारा ईमानदारी से योजना के नीति निर्देशों का पालन किया जाता है तो निश्चित रूप से उनका जीवन संवर जाता है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के उत्थान हेतू सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाती है। उपलब्ध राशि का सही उपयोग होने पर स्वसहायता समूह लाभ में चलने लगते है तथा स्वसहायता समूह के सदस्यों का जीवन भी बदल जाता है ऐसे देश व प्रदेश में कई उदाहरण है। हम जनप्रतिनिधियों का दायित्व व कर्तत्व है कि शासन की योजनाओं का लाभ निचे तबके के लोगों को दिलाकर उनका जीवन संवारने का प्रयास करें।
रविवार को पीएम स्वनिधि सहायता 29 हितग्राहियों को 2 लाख 90 हजार रूपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एमयुआईएम योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लाभांवित 3 हितग्राही कमलसिंह दुध डेयरी, रितिक कसीदा लुगडा कार्य, ओमप्रकाश किराना व्यवसाय को दो-दो लाख कुल 6 लाख रूपये इसी प्रकार स्वसहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से ऋण नर्मला स्वसहायता समूह 5 लाख, श्री सांवरिया स्वसहायता समूह 5 लाख, कौशल स्वसहातया समूह 01 लाख, पार्श्व स्वसहायता समूह 01 लाख, ज्ञानज्योति स्व सहायता समूह 1 लाख, तनू स्वसहायता समूह 1 लाख, खुशी श्री स्वसहायता समूह 1 लाख आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अन्य अतिथि के रूप में प्रकाश जैन सांसद प्रतिनिधि, पूर्व पार्षणगण आशीष वोरा, उषा गुर्जर उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्य कुमार ख्रोबागडे, इंजीनियर जीएल गुप्ता, शाहीद मिर्जा, राकेश पंवार, जितेन्द्र पटेल, सुमित्रा शर्मा, निलेश रघुवंशी, निलेश पंचोली, कुशल धौलपुरे ने किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अपने स्वागत भाषण में शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महेश खत्री ने कि
Post a Comment