MP NEWS24- राजनीति में सकारात्मक नजरियें से ही आमजनता की परेशानियों को दुर किया जा सकता है तथा लक्ष्यों तक पहुंचाने में मदद करता है क्षैत्र के उन्नति, विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएगें उक्त विचार क्षैत्रीय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने ग्राम सेकडी सुल्तानपुर व कडियाली में 28.38 लाख के ग्राम विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।श्री गुर्जर ने बताया कि देश-प्रदेश में सरकार किसी भी दल की हो यदि जनप्रतिनिधि जागरूक हो तो हर प्रकार का विकास कार्य कराया जा सकता है। मेरा सदैव क्षैत्र के विकास कार्य का रहा है मेरे विधायक निर्वाचित होने के पूर्व ग्रामीण क्षैत्र मे माध्यमिक प्राथमिक, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल उंगलियों पर गिने जा सकते थे और आज हर एक कि.मी. पर प्राथमिक, तीन कि.मी. पर माध्यमिक व चार कि.मी. पर हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल खुलवा दिए है तथा हमारे ग्रामीण क्षैत्र के बच्चों को पढाई में कोई दिक्कत न हाए ऐसी ही व्यवस्था आंगनवाडी व ग्रामीण सडको की सुगम व्यवस्था की है। आने वाले समय में मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि हर गांव में पीने का पानी, हर घर को शुद्ध मिले।
ग्राम सेकेडी सुल्तानपुर में 11.40 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया वहीं 3.68 लाख रूपये की लागत से सेकडी सुल्तानपुर व कडियाली में किचन शेड व 3.50 लाख रूपये की पंच परमेश्वर राशि से स्कूल के सामने खरंजा निर्माण, 1 लाख रूपये विधायक निधि $ 1.50 लाख पंचायत निधि की लागत से पानी की टंकी व 7.50 लाख की लागत से श्मशान पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विशाल गुर्जर, उपसरपंच नरेन्द्र पटेल, जीवन ढोला पाटीदार, पदमसिंह आंजना, गोकुलसिंह पटेल, राजाराम चौधरी, गब्बरसिंह गोयल, गोविन्द चौधरी, यशवंत व्यास, सुकरामजी, मांगीलाल चरड, कमल सूर्यवंशी, मांगीलाल आंजना, भंवरलाल आंजना, संदीप गौतम, अर्जुन प्रजापत, मांगीलाल मालवीय, कालू प्रजापत, बाबू चन्द्रवंशी, वानू चौधरी, रमेश प्रजापत, गोरर्धन चौधरी, राजेश नाथ, रामकिशन व्यास, आदि उपस्थित थे।
एचडीएफसी बैंक ने 48 लोगों को ड्राई राशन कीट प्रदान की
ग्राम सेकडी सुल्तानपुर में छः गांवों के लोगों को एचडीएफसी बैंक परिवर्तन परियोजना अन्तर्गत 48 व्यक्तियों को ड्राई राशन किट वितरण विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक गुर्जर ने कहा है कि कोरोना की दुसरी लहर के कारण आम व्यक्ति काफी दुखी व परेशान है उससे रोजगार के साधन छीन गए है और बीमारी ने सैकडों घरों को तबाह कर दिया है लोगों के पास अपना घर चलाने हेतू पर्याप्त संसाधन व धन उपलब्ध नहीं है। ऐसे अवसर पर एचडीएफसी बैंक एस.आर. मद एवं क्रियान्वयन संस्था आसा समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अन्तर्गत एचडीएफसी बैंक परिवर्तन परियोजना खाचरौद द्वारा कोविड राहत कार्यक्रम 2021-22 के अन्तर्गत ड्राई राशन किट वितरण कार्यक्रम में सेकडी सुल्तानपुर, लुहारी, गेडावदा, सण्डावदा, मदगनी, कडियाली छः गांवों के 48 हितग्राहियों को राशन किट का वितरण किया गया।
श्री गुर्जर से प्राचार्य शासकीय विद्यालय द्वारा फर्नीचर तथा अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करने पर श्री गुर्जर द्वारा प्रोग्राम मैनेजर वरूणसिंह से सेकडी सुल्तानपुर में विद्यार्थियों के बैठने हेतू फर्नीचर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिस पर वरूणसिंह जी द्वारा शीघ्र फर्नीचर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर डॉ. वरूणसिंह, टीम लीडर आशीष कुशवाह, कैलाश शर्मा, निधि तिवारी, नागेश्वर चौधरी, युकां शहर कांग्रेस अध्यक्ष विशाल गुर्जर, उपसरपंच नरेन्द्र पटेल, जीवन ढोला पाटीदार, पदमसिंह आंजना, गोकुलसिंह पटेल, राजाराम चौधरी, गब्बरसिंह गोयल, गोविन्द चौधरी, यशवंत व्यास, सुकरामजी, मांगीलाल चरड, कमल सूर्यवंशी, मांगीलाल आंजना, भंवरलाल आंजना, संदीप गौतम, अर्जुन प्रजापत, मांगीलाल मालवीय, कालू प्रजापत, बाबू चन्द्रवंशी, वानू चौधरी, रमेश प्रजापत, गोरर्धन चौधरी, राजेश नाथ, रामकिशन व्यास आदि उपस्थित थे।
Post a Comment