MP NEWS24- शहर के विद्यार्थियो के लिए शेषशायी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में लगातार जॉब केम्पस का आयोजन करता रहा है। कुछ दिन पहले ग्रेसिम का जॅाब केम्पस आया था जिसमें विद्यार्थियों को ग्रेसिम द्वारा नौकरी दी गईं। 31 अगस्त को कॉलेज पर आईसीआईसी आई बैक का जॉब केम्पस का आयोजन हो रहा है जिसमें नागदा नगर के सभी स्नातक व स्नात्कोत्तर विद्यार्थी शामिल हो सकते है। आईसीआईसी आई बैक जॉब केम्पस के द्वारा सहायक मैनेजर पद हेतु भर्ती होगी चयन उपरान्त चयनित विद्यार्थी तीन माह की ट्ेनिग लेगे उसके उपरान्त मध्यप्रदेश में किसी भी आईसीआईसीआई बैक की शाखा में ज्वाईनिंग होगी। जॉब केम्पस के लिए शेषशायी कॉलेज पर आकर विद्यार्थी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं धर्मेन्द्र गुप्ता सर से सम्पर्क कर सकते है।
Post a Comment