MP NEWS24- पाल-धनगर-बघेल समाज नागदा द्वारा प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर दीपक पाल को सम्मान समारोह आयोजित कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पाल समाज के सदस्यो ने प्रधान आरक्षक दीपक पाल को पुष्पहार पहनाया पश्चात् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आयोजन में पाल समाज के अध्यक्ष रमेशचन्द्र पाल, प्रधानमंत्री राजेश पाल, समाजसेवी सोमदेव पाल, प्रवीण पाल, रमेश पाल बिरलाग्राम, रामसुरेश पाल, मुकेश पाल, अमित पाल, लोकेंद्र पाल, लव पाल, राजेन्द्र पाल, सुनील पाल एवं समस्त पाल परिवार नागदा उपस्थित रहे।
Post a Comment