नागदा जं.-मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वाला 5 हजार का ईनामी आरोपी कालु डागा गिरफ्तार

MP NEWS24- शहर में मादक पदार्थो स्मैक, ब्राउन शुगर, गांजा एवं अन्य की तस्करी एवं बिक्री करने वाले शातिर आरोपी कालु डागा को नागदा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कालु पर एसपी उज्जैन द्वारा 5000 रूपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था। गौरतलब है कि उक्त आरोपी नागदा में मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री में संलग्न था बडे पैमाने पर मादक पदार्थ स्मैक, ब्राउन शुगर आदि की बिक्री कर शहर के युवाओं को नशे की गिरफ्त में डालने का आरोपी हैं। कालु डागा की गिरफ्तारी के बाद कई बडे नाम भी इस गौरखधंधे में संलिप्त लोगों के सामने आ सकते है।

क्या है मामला
मामले में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र शुक्ल एवं एएसपी आकाश भूरिया द्वारा चलाए जा रहे हैं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत, सीएसपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना नागदा पुलिस द्वारा 5000 का इनामी बदमाश यूनुस उर्फ कालू डागा पिता इलियास खान निवासी बालाराम की कुटिया को चंबल मार्ग नागदा से गिरतार किया गया है। आरोपी यूनुस उर्फ कालू डागा जिस पर थाना नागदा में  पूर्व के अपराध हत्या के प्रयास, मारपीट और नारकोटिक्स एक्ट के  पंजीबद्ध है। आरोपी द्वारा शहर में काफी दिनों से स्मैक गुड़िया बनाकर बेचने का काम किया जा रहा था।
शहर में स्मैक लाने वाले आरोपीयों ने बताया था डागा का नाम
गौरतलब है कि 18 जून को मुखबिर की सूचना के आधार पर दशहरा मैदान नागदा के पास से टाटा इंडिगो गाड़ी में स्मैक पकड़ी गई थी जिसमें आरोपी जुबेर, शहनवाज और नाहर सिंह को गिरतार किया गया था इस प्रकरण में आरोपी कालू डागा फरार चल रहा था, जिस पर एसपी उज्जैन द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया था।
कैसे पकडाया आरोपी
पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि फरार आरोपी इंदौर में निवासरत है जिसकी गिरतारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम इंदौर भेजी गई, 2 दिनों तक लगातार नागदा पुलिस द्वारा इंदौर में डेरा डाले हुए थी, इंदौर में मरीमाता, राउ, वाणगंगा थाना क्षेत्र, किशनगंज थाना क्षेत्र, लसुडिया, आजादनगर व इंदौर के विभिन्न स्थानो पर आरोपी युनुस उर्फ कालू डागा की तलाश की गई, इसी दौरान विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी नागदा पुलिस के इंदौर में आने की भनक लगने से आरोपी युनुस उर्फ कालू डागा इंदौर से नागदा की ओर भाग गया है। मुखबिर सूचना विश्वनीय होने से नागदा पुलिस इंदौर से नागदा पहुंची और मंगलवार सुबह जुना नागदा से चंबल मार्ग की ओर जा रहे आरोपी को गिरतार किया गया जिसे न्यायालय पेश किया गया।
इनकी रही सराहनिय भूमिका
आरोपी की गिरतारी में सराहनीय भूमिका टीआई नागदा श्यामचन्द्र शर्मा, उनि होतमसिंह बघेल प्र.आर विनोद माली, सुनील बैस, आरक्षक सुखदेव की रही।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget