नागदा जं.- ग्राम राजगढ में हुई हत्या, दस आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज

MP NEWS24-  ग्राम राजगढ में हुई एक हत्या के मामले में नागदा मण्डी पुलिस ने 10 नामजद लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। घटना में एक व्यक्ति की हत्या हुई है तथा तीन लोग घायल हुए है।

क्या है मामला
मामले में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राजगढ के समीप इुई इस घटना में घात लगाकर आरोपीयों ने मारपीट की जिसमें इंदरसिंह पिता देवीसिंह गुर्जर आयु-45 वर्ष निवासी राजगढ की गंभीर चोट आने से मौत हो गई। साथ ही तीन लोग अन्य फरियादी बच्चनसिंह पिता भैरूसिंह, शंकरलाल पिता कान्हाजी, देवीसिंह पिता मदनलाल सभी निवासी राजगढ घायल हुए है। पुलिस ने 10 आरोपीयों के विरूद्ध धारा 302, 341, 323, 294, 506, 147 भादवि में प्रकरण दर्ज किया है।
घटना के संबंध में फरियादी ने बताया कि वह तथा इदरसिंह सोमवार को मंडावल मोटर सायकल से गये थे वहाँ से करीव 8 बजे निकले व अपने गांव राजगढ आ रहे थे कि करीव 9 साडे नौ बजे जैसे ही वह राजगढ देवनारायण मंदिर के पास पहुँचे वहाँ देवीसिंह गुर्जर, सुरेश, नाहरसिंह, उदयसिंह, धारासिंह, बाबू, रामसिंह, निर्भयसिंह, अमरसिंह सभी निवासी राजगढ एवं बाबू भानेज व मांगू गुर्जर भूपकाखेडी जिला रतलाम व अमरसिंह पिता मदन चौधरी एवं अन्य ग्वालखेडी थाना जावरा के लोग तलवार, फरसी, धारिया, लकडी चाकू, लेकर खडे थे। जिन्होने हमारा रास्ता रोका और हम दोनो को मां बहन की नंगी-नंगी गालिया देकर बोले कि तुम लोग गांव में बहुत तेज चलते हो हम तुम्हे जान से खत्म कर देंगे इतने में धारासिंह, सुरेश, नाहरसिंह ने तलवार व लकडी की इंदरसिंह को मारी जिससे उसके सीर में पीछे व दोनो पैर, पेट में चोट लगी, फरियादी ने कहा कि क्यो मार रहे हो तो वह लोग बोले कि तुम लोग बहुत तेज चलते हो तो आरोपीयों ने मिलकर लकडी, फरसी से मारपीट की जिसके चलते फरियादी को भी दाहिने हाथ की कलाई व दाहिने पैर, बाये पैर की जांघ पर चोट लगी। आरोपीयों द्वारा मारपीट करने पर चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव का चौकीदार शंकरलाल व देवीसिंह, मदन गुर्जर आये तो इन लोगो ने उन दोने के साथ मारपीट की तो उनको भी हाथ पैर शरीर में चोट लगी है। गांव के लोग आ गये जिन्होने घटना देखी तो ये लोग वहाँ जाते वक्त बोले कि आज तो बच गये आइन्दा से ज्यादा तेज चले तो जान से खत्म कर देगे। फरियादी ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही हमारे परिवार के लोग आये तथा निजी गाडी लेकर इंदरसिंह व मुझे सरकारी अस्पताल इलाज के लिये नागदा लाये शंकर व देवीसिंह भी हमारे साथ अस्पताल आये जहाँ चिकित्सकों द्वारा इंदरसिंह जांच की गई तथा मृत घोषिंत कर दिया। इंदरसिंह को मारपीट में सिर में आई चोटो के कारण मृत्यु हो गई तथा फरियादी व शंकर चौकीदार व देवीसिंह का उपचार चल रहा है।  
इनको बनाया आरोपी
पुलिस ने घटना में जिन लोगों के विरूद्ध नामजद प्रकरण दर्ज किया है उनमें देवीसिंह, सुरेश,  उदयसिंह, धारासिंह, बाबू, रामसिंह, अमरसिंह, बाबू भानेज नि. भूपकाखेडी, मांगू गुर्जर नि. भूपकाखेडी जिला रतलाम व अमरसिंह, मदन चौधरी अन्य शामिल हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget