नागदा जं.-जन्माष्टमी पर औदीच्य युवाओ ने इष्टदेव भगवान गोविंद माधव की आरती की पिता की पुण्य स्मृति में युवा पंडित अजय पण्ड्या द्वारा स्टील के बर्तन दान किये गए

MP NEWS24- जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज के इष्टदेव भगवान श्री गोविंद माधवजी को माखन मिश्री का भोग लगाकर आरती की गई।

मीडिया प्रभारी महेंद्र जोशी ने बताया प्रकाश नगर स्थित समाज की धर्मशाला में सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण युवाओं द्वारा जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण उत्सव व रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाकर उपस्थित समाज को मंगल बधाई प्रेषित की गई। पूजा व आरती पंडित दीपक रावल द्वारा कराई गई। आरती के पश्चात प्रसादी वितरण कर वरिष्ठ समाजजन व युवाओं को रेशमी धागा बांधा, केसर तिलक व इत्र पान किया गया। रक्षा सूत्र बांधकर समाज हित मे कार्य करने का संकल्प लिया गया। औदीच्य समाज के अध्यक्ष रामचन्द्र त्रिवेदी का स्वागत कर उपस्थित युवाओं द्वारा समाजहित में योगदान व युवा संगठन के मार्गदर्शन हेतु आभार प्रकट किया गया।
सांस्कृतिक सचिव पंडित अजय पंड्या परिवार द्वारा उनके पूज्य पिताश्री स्व. सुरेश पण्ड्याजी की पुण्य स्मृति में समाज की धर्मशाला में उपयोग हेतु स्टील के पात्र दान स्वरूप भेंट किये गए। युवा संगठन ने उपस्थित समाज जन का आभार प्रकट किया। सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री त्रिवेदी, सुभाष व्यास, सुन्दरलाल जोशी, डॉ. रमेश रावल, चन्दनसिंह व्यास, राजकुमार जोशी, युवा अध्यक्ष निलेश मेहता, महेंद्र जोशी, पंडित अजय पण्ड्या, पंडित दीपक रावल, उमेश त्रिवेदी मौजूद रहे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget