नागदा जं.-शहर में लगातार बढ रहे डेंगू के मरीज, आस-पास की जगहों को साफ रखें रहवासी

MP NEWS24- विगत दो वर्षो से कोरोना महामारी से जुझ रहे शहरवासीयों के समक्ष एक और समस्या ने दस्तक दे दी है। शहर में लगातार डेंगू के मरीज बढ रहे हैं, जबकि इससे पूर्व कभी भी इतनी अधिक संख्या में डेंगू के मरीज शहर में नहीं देखे गए थे। वर्षाकाल के दौरान मौसमी बिमारियों का दौर प्रतिवर्ष देखा जाता है लेकिन इस बार डेंगू जैसी बिमारी ज्यादातर लोगों में सामने आ रही है इस बिमारी में लगातार बुखार रहता है तथा अत्यधिक कमजोरी आ जाती है। इतना ही नहीं शरीर में मौजुद प्लेटलेट्स भी तेजी से गिरने लग जाते है। मरीज एवं परिजनों को जब तक समझ आता है तथा चिकित्सकों की सलाह के बाद जांच करवाते हैं तब तक प्लेट्सलेट 50 हजार तक पहुॅंच जाते हैं जो कि 1 लाख 50 हजार से 4 लाख के मध्य होना चाहिए। ऐसे में नागरिकों को थोडा भी बुखार आने पर तत्काल चिकित्सकों को दिखाने एवं जांच कराने की सलाह दी जा रही है। वहीं शहर में वर्षाकाल के दौरान फैली गंदगी भी मौसमी बिमारियों का एक बडा कारण बनती दिखाई दे रही है। शहर में मुख्य मार्गो पर स्थित नालों में ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है ऐसे में मौसमी बिमारियों तथा डेंगू की रोकथाम हेतु नपा को वृहद स्तर पर सफाई अभियान तत्काल आरंभ करना चाहिए। हमारे प्रतिनिधि द्वारा नपा प्रशासक एवं एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को भी बढ रहे डेंगू मरीजों की संख्या को लेकर अवगत कराया है।

जांच में निकल रहे ज्यादातर डेंगू के मरीज
शहरवासी लगातार दो वर्षो से कोरोना महामारी की मार झेल रहे हैं। वहीं नगर पालिका की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते मौसीम बिमारियों ने शहरवासियों को जकड लिया है। वहीं चिकित्सकों की सलाह पर कराई जा रही जांचों में कई मरीज डेंगू बिमारी से ग्रसित मिल रहे हैं जबकि इससे पहले कभी भी इतने अधिक मरीज डेंगू के शहर में नहीं पाऐ गए। बताया जाता है कि शहर में लगातार हुई बारिश के बाद नगर पालिका द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से नहीं किया जिसका परिणाम रहा कि पुरे शहर में मच्छरों की भरमार हो गई। खासकर गंदा नाला क्षेत्र, महिदपुर रोड जहॉं करोडों की लागत से नाला बनाया गया है लेकिन उसमें इतना अधिक कचरा भरा हुआ है कि मुख्य मार्ग के रहवासी भी मौसमी बिमारियों की चपेट में आ रहे है। थोडी सी बारिश में बस स्टेण्ड, जवाहर मार्ग, शारदा गली, एप्रोच रोड, प्रकाश नगर की गलियॉं, गफूर बस्ती, खाल के करीब वाले क्षेत्र आदि क्षेत्रों में गंदगीका अम्बार लगा हुआ है। ऐसे में मौसमी बिमारियॉं लगातार नागरिकों को चपेट में ले रही है।
अस्पतालों में लगी मरीजों की भीड
शहर के ज्यादातर अस्पतालों एव नर्सींग होम में मौसमी बिमारीयों से ग्रसीत मरीजों की भीड लगी हुई है। इनमें भी ज्यादातर वायरल बुखार एवं डेंगू के मरीज हैं। हमारे प्रतिनिधि से चर्चा में एक लैब संचालक ने बताया कि इस बार डेंगू के मरीज अत्यधिक पाऐ जा रहे हैं जिनके प्लेटलेट्स भी लगतार गिर रहे हैं। वहीं चिकित्सकों का भी कहना है कि डेंगू की बिमारी में एकदम से खून में मौजुद प्लेट्लेट्स कम हो जाते हैं जिससे काफी कमजोरी मजसूस होने लगती है। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि अपने आसपास सफाई व्यव्स्था का माकुल ध्यान रखें, जहॉ कई दिनों से पानी जमा हो उसे तत्काल खाली कर दें जैसे कुलर आदि में यदि पानी जमा होता है तो उसे तत्काल खाली कर सुखा कर रखें साथ ही गमलों, नालीयों आदि में भी पानी जमा न होने दें तथा साफ-सफाई का ध्यान रखें, घरों में मच्छरों से बचाव के साधनों का उपयोग करें तथा मच्छर दानी में सोने की सलाह भी दी जा रही है।

कृष्णा जिनिंग में लगा गंदगी का अम्बार, समीप ही संचालित होती है सब्जी मण्डी
शहर के मध्य में स्थित कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री जिसके समीप ही सब्जी मण्डी भी संचालित होती है में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। वर्षाकाल में उक्त स्थल पर पानी एकत्रित होकर भरा हुआ है जिसमें मच्छर आदि भी पनप रहे है। इस क्षेत्र से ही शहर के जवाहर मार्ग, रानीलक्ष्मीबाई मार्ग, ओझा मार्ग, रामसहाय मार्ग, चिकित्सालय मार्ग के हजारों नागरिक सीधे प्रभावित हो रहे है। यहॉं फैली गंदगी एवं जल भराव पर भी नपा का कोई ध्यान नहीं है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget