नागदा जं.-निर्वाचन नामावली का सत्यापन करेंगे बीएलओ, दिशा निर्देश जारी



MP NEWS24 - मतदा कोविड-19 की वजह से भले ही स्थानीय चुनाव आगे बढ़ा दिए गए हैं, लेकिन अब चुनाव आयोग द्वारा भारत निर्वाचन की ता सूची को अपडेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता का सत्यापन करना है। इससे मृत व्यक्तियांे के नाम विलोपित हो सके। वहीं मतदान केंद्र का युक्तियुक्तकरण भी किया जा सके। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 1 नवंबर को होगा।

नवंबर में होगा नामावली का प्रकाशन
चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक 9 अगस्त से ही पुनर्रीक्षण कार्यक्रम के पहले की गतिविधियों को शुरू कर दिया है। इसमें डीएसई या मल्टीपल प्रविष्टियों को हटाने का कार्य होगा। वहीं बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। इसमें बीएलओ द्वारा नाम जोड़ने, हटाने के आवेदन देंगे और उन्हें एकत्रित भी करेंगे। डुप्लीकेट इपिक कार्य बनाने का कार्य भी किया जाएगा। इसके बाद निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 1 नवंबर को किया जाएगा।
1500 से अधिक मतदाता पर नए केंद्र
चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक मतदान केंद्र का युक्तियुक्तकरण भी किया जाना है। इसके तहत अगर किसी मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाता है तो वहां नवीन केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भी स्थानीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी है और बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर केंद्र बढ़ाए जाएंगे। वहीं 1 से 30 नवंबर तक दावे-आपत्ति ली जाएगी। जिनका निराकरण कर 5 जनवरी 2022 को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget